बंगाल के विकेटकीपर को लगी चोट के बाद साहा को टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया था लेकिन साहा ने अपनी फिटनेस की बदौलत टीम में वापसी कर ली जिसके बाद उन्हें पंत से पहले मौका दिया गया. वहीं घरेलू कंडीशन और स्पिनर्स को देखते हुए भी साहा को टीम में जगह दी गई. विराट कोहली ने पहले टेस्ट मैच को लेकर कहा था कि, '' जी साहा बिल्कुल फिट हैं और उनके विकेटकीपिंग स्किल्स सभी देखना चाहते हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से कमाल किया है जिसे देखते हुए उन्हें फिर मौका मिला. हालांकि हमारे सबसे अच्छी बात ये है कि वो चोट से बाहर हैं. मेरे हिसाब से वो दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर हैं.''
बता दें कि बंगाल के इस विकेटकीपर ने जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. इसके बाद कंधे में लगी चोट के कारण वो अभी तक टीम से बाहर चल रहे थे.