IND vs SA: केपटाउन में चला 'राम सिया राम' गाना तो कोहली ने जोड़ लिए हाथ, वायरल हो रहा दिलचस्प वीडियो
India vs South Africa: टीम इंडिया के खिलाड़ी विराट कोहली ने मैदान पर 'राम सिया राम' गाना बजने पर हाथ जोड़ लिए. कोहली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.
India vs South Africa Virat Kohli: विराट कोहली टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में 46 रनों की अहम पारी खेली. कोहली इस मुकाबले के दौरान कई बार दिलचस्प अंदाज में दिखे. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया गया है. इसमें वे 'राम सिया राम' गाना बजने पर हाथ जोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह गाना दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी केशव महाराज के मैदान पर पहुंचने के दौरान चलाया गया था.
दरअसल दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान के दौरान केशव महाराज बैटिंग के लिए मैदान पर पहुंचे. जब वे मैदान पर आ रहे थे तो डीजे ने 'राम सिया राम' गाना चला दिया. यह गाना सुनकर कोहली मैदान पर हाथ जोड़ लिए. कोहली के हाथ जोड़ने का यह अंदाज फैंस को काफी पसंद आया. सोशल मीडिया पर फैंस ने कई तरह के कमेंट किए हैं. केशव महाराज के मैदान पर पहुंचने के दौरान इससे पहले भी कई बार यह गाना चलाया जा चुका है.
कोहली का इस मुकाबले से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया था. इसमें वे शुभमन गिल के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे थे. कोहली फैंस और खिलाड़ियों को काफी एंटरटेन कर देते हैं.
बता दें कि केपटाउन टेस्ट के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में महज 55 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. वहीं दूसरी पारी में टीम ने 3 विकेट गंवाकर 62 रन बनाए. इससे पहले टीम इंडिया पहली पारी में 153 रन बनाकर ऑल आउट हुई. भारत के लिए कोहली ने 46 रन बनाए. शुभमन गिल ने 36 रनों का योगदान दिया. वहीं रोहित शर्मा 39 रन बनाकर आउट हुए.
Ram Siya Ram Song Played in Stadium when Keshav Maharaj Came to bat during 2nd test against South Africa !!
— Ritikk ✨ (@RitikkSaha69759) January 3, 2024
Virat Kohli Reaction...!!#INDvsSA #viralvideo #ViratKohli #RamMandir #keshavmaharajpic.twitter.com/zEUInjH9s3 pic.twitter.com/lN4f7HvN5L
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024: टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला आयरलैंड से! पाकिस्तान से इस दिन हो सकती है टक्कर