IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के लिए घातक साबित हो सकते हैं टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी, पढ़ें अब तक कैसा रहा प्रदर्शन
World Cup 2023: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता में मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए रोहित-कोहली अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं.
World Cup 2023 India vs South Africa: भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. टीम इंडिया को अभी दो मुकाबले और खेलने हैं. उसका अगला मैच रविवार को दक्षिण अफ्रीका से है. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. भारत के लिए इस मुकाबले में तीन खिलाड़ी अहम साबित हो सकते हैं. विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह दक्षिण अफ्रीका के लिए घातक साबित हो सकते हैं. ये खिलाड़ी फॉर्म में हैं और इस विश्व कप में अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं.
रोहित शर्मा -
भारतीय कप्तान रोहित इस टूर्नामेंट में शतक लगा चुके हैं. उन्होंने दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ 86 रन और इंग्लैंड के खिलाफ 87 रन बनाए थे. रोहित का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी परफॉर्मेंस अहम साबित हो सकता है. दिलचस्प बात यह है कि कोहली के न चलने पर रोहित का बल्ला चलता है और रोहित के न चलने पर कोहली पारी को संभाल लेते हैं.
विराट कोहली -
कोहली ने कमाल का परफॉर्मेंस किया है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद शतक जड़ा था. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रनों की पारी खेली. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 88 रन बनाए. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 रन बनाए थे. दक्षिण अफ्रीका को कोहली से भी सावधान रहने की जरूरत होगी. अगर वे चल गए तो उनके लिए दिक्कत खड़ी हो सकती है.
जसप्रीत बुमराह -
बुमराह टीम इंडिया के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने इस विश्व कप के हर मैच में विकेट लिया है. बुमराह की वजह से टीम के बाकी गेंदबाजों के लिए भी अच्छा रास्ता बन जाता है. जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ महज 8 रन देकर 1 विकेट लिया था. इंग्लैंड के खिलाफ 3 विकेट, बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ दो-दो विकेट लिए थे. बुमराह दक्षिण अफ्रीका के लिए बड़ी दिक्कत बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Happy Birthday Kohli: 26209 रन, 136 अर्धशतक और 78 शतक, यूं ही 'किंग' नहीं बन गए विराट कोहली