भारतीय कप्तान विराट कोहली को दुनिया का नंबर एक बल्लेबाज माना जाता है. लेकिन शुक्रवार को उन्होंने एक बात और साबित कर दी कि वो दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से भी एक है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच के तीसरे दिन कोहली बेहतरीन तरीके से मैच को पढ़ पा रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपनी रणनीति की मदद से दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज टेम्बा बावुमा को भी पवेलियन भेज दिया.

तेज गेंदबाज इशांत शर्मा गेंदबाजी कर रहे थे और अपने ओवर की उन्होंने चार गेंदे फेंक दी थी. इस दौरान उन्होंने बार बार बावूमा को ऑफ स्टम्प के बाहर गेंद खिलाई. बावुमा को इससे कोई परेशानी नहीं हो रही थी लेकिन अगली ही गेंद उन्होंने एंगल लेकर गेंद को थोड़ी अंदर डाली. गेंद नीचे रही और बावुमा एलबीडब्ल्यू का शिकार हो गए.



हालांकि इससे पहले कुछ ऐसा हुआ जो आपको चौंका देगा. दरअसल कप्तान विराट कोहली आउट होने वाली गेंद से ठीक पहले इशांत के पास आए और उन्होंने इशांत को कहा कि वो एक आउटसाइड ऑफ स्टम्प से ऐसी गेंद फेंक जो सीधे अंदर की तरफ आए. इशांत ने ठीक ऐसा ही किया और बावुमा आउट हो गए. ये साफ दर्शाता है कि विराट कोहली और इशांत शर्मा ने एक बेहतरीन रणनीति बनाई जिसमें खतरनाक बावुमा फंस गए.

भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट गिरा दिए थे जहां अफ्रीका की टीम 385 रन बना चुकी और अभी भी भारत से 117 रनों से पीछे है.