भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने रांची टेस्ट के दूसरे दिन कई रिकॉर्ड तोड़े तो वहीं कई रिकॉर्ड अपने नाम भी किए. उन्होंने इस दौरान अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा. रोहित शर्मा भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने अपना दोहरा शतक छक्के के साथ पूरा किया. वहीं सचिन, सहवाग और क्रिस गेल के बाद टेस्ट और वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले ये चौथे खिलाड़ी बन गए हैं.

रोहित की ये बेहतरीन पारी 212 रनों पर खत्म हुई. जब एक शॉट मारने के दौरान कैच आउट हो गए. लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जो आपको चौंका सकता है. दरअसल खेल से पहले कमेंटेटर वीवीएस लक्ष्मण ने इस बात की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी कि आज रोहित शर्मा 212 रनों की पारी खेलेंगे.



खराब रोशनी के बाद जब मैच का दूसरा दिन खत्म हो गया था तब पोस्ट मैच एनालिसिस के दौरान एक वीडियो दिखाया गया था जिसमें मयंती लैंगर ने लक्ष्मण से पूछा था कि आज रोहित कितना स्कोर कर सकते हैं? इसके तुंरत बाद लक्ष्मण ने जवाब दिया 212 रन.

बता दें कि रोहित की पारी के बाद उमेश यादव ने भी धमाकेदार तरीके से 10 गेंदों में 31 रन जड़ दिया. इसके बाद विराट ने पारी की घोषणा कर दी. यहां टीम इंडिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 497 रन बना लिए थे.