एक्सप्लोरर
IND vs SA: विराट कोहली ने किया खुलासा क्यों युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को टी20 स्क्वॉड में नहीं किया गया शामिल
विराट ने कुलदीप और चहल को लेकर कहा कि हम उन खिलाड़ियों को भी मौका देना चाहते हैं जिन्होंने पिछले कुछ सालों में घेरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है.
![IND vs SA: विराट कोहली ने किया खुलासा क्यों युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को टी20 स्क्वॉड में नहीं किया गया शामिल india vs south africa%e2%80%89virat kohli reveals why yuzvendra chahal kuldeep yadav were not picked in t20i%e2%80%89squad IND vs SA: विराट कोहली ने किया खुलासा क्यों युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को टी20 स्क्वॉड में नहीं किया गया शामिल](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2019/08/Untitled-design-2019-08-15T112329.437.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को टीम से बाहर रखने को लेकर अपना बयान दिया. तीन टी20 मैचों की सीरीज की शुरूआत कल से पहले टी20 मैच के साथ होगी. पहला मैच धर्मशाला में खेला जाना है.
विराट कोहली ने चहल और यादव को लेकर कहा कि हम बैटिंग में ज्यादा गहराई चाहते थे इसलिए इन दोनों बल्लेबाजों को बाहर रखा गया. वहीं हम उन खिलाड़ियों को भी मौका देना चाहते हैं जिन्होंने पिछले कुछ सालों में घेरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. हम अपना बेस्ट बैलेंस और कॉम्बिनेशन बनाकर रखना चाहते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि अगर दुनिया की सभी टीमें 9 और 10 बल्लेबाजों तक बैटिंग कर सकती है तो हम क्यों नहीं. आपको किसी न किसी स्टेज पर कॉल जरूर लेना होता है. हमने ये फैसला एक मजबूत टीम को देखते हुए किया है.
मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कोहली ने कहा, "आपको एक स्टेज पर आकर फैसले लेने पड़ते हैं. हम जब चहल और कुलदीप को लेकर आए थे तब भी इसी तरह की प्रतिक्रियाएं आई थीं. देखिए जो भी फैसले लिए जा रहे हैं वो इसलिए लिए जा रहे हैं ताकि अगले साल टी-20 विश्व कप में जाने से पहले टीम सर्वश्रेष्ठ हो और संतुलित हो."
कप्तान ने कहा, "यह मौके हैं जहां हम नए लोगों के साथ कई तरह के संयोजन आजमा रहे हैं. हम उनकी योग्यता, चरित्र और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए उनके मानसिक संतुलन की परीक्षा ले रहे हैं. इस नजरिए से एक कप्तान के तौर पर यह अच्छा है कि हम नए खिलाड़ियों के साथ खेलें और नए संयोजन तैयार करें. हम सभी इसी प्रक्रिया से आए हैं. जब मैं इन नए चेहरों को देखता हूं तो मुझे खुशी होती है."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)