भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को टीम से बाहर रखने को लेकर अपना बयान दिया. तीन टी20 मैचों की सीरीज की शुरूआत कल से पहले टी20 मैच के साथ होगी. पहला मैच धर्मशाला में खेला जाना है.

विराट कोहली ने चहल और यादव को लेकर कहा कि हम बैटिंग में ज्यादा गहराई चाहते थे इसलिए इन दोनों बल्लेबाजों को बाहर रखा गया. वहीं हम उन खिलाड़ियों को भी मौका देना चाहते हैं जिन्होंने पिछले कुछ सालों में घेरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. हम अपना बेस्ट बैलेंस और कॉम्बिनेशन बनाकर रखना चाहते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि अगर दुनिया की सभी टीमें 9 और 10 बल्लेबाजों तक बैटिंग कर सकती है तो हम क्यों नहीं. आपको किसी न किसी स्टेज पर कॉल जरूर लेना होता है. हमने ये फैसला एक मजबूत टीम को देखते हुए किया है.

मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कोहली ने कहा, "आपको एक स्टेज पर आकर फैसले लेने पड़ते हैं. हम जब चहल और कुलदीप को लेकर आए थे तब भी इसी तरह की प्रतिक्रियाएं आई थीं. देखिए जो भी फैसले लिए जा रहे हैं वो इसलिए लिए जा रहे हैं ताकि अगले साल टी-20 विश्व कप में जाने से पहले टीम सर्वश्रेष्ठ हो और संतुलित हो."

कप्तान ने कहा, "यह मौके हैं जहां हम नए लोगों के साथ कई तरह के संयोजन आजमा रहे हैं. हम उनकी योग्यता, चरित्र और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए उनके मानसिक संतुलन की परीक्षा ले रहे हैं. इस नजरिए से एक कप्तान के तौर पर यह अच्छा है कि हम नए खिलाड़ियों के साथ खेलें और नए संयोजन तैयार करें. हम सभी इसी प्रक्रिया से आए हैं. जब मैं इन नए चेहरों को देखता हूं तो मुझे खुशी होती है."