IND vs SL 1st ODI: भारत और श्रीलंका का पहला वनडे मैच टाई हो गया है. टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा ने बहुत शानदार शुरुआत दिलाई थी, जिन्होंने कठिन पिच पर भी 47 गेंद में 58 रन बनाए और इस दौरान 7 चौके और 3 छक्के भी लगाए. एक समय भारत ने बिना विकेट गंवाए 75 रन बना लिए थे, लेकिन उसके बाद टीम को बड़ी पार्टनरशिप के लिए संघर्ष करते देखा गया. केएल राहुल और अक्षर पटेल की 57 रन की साझेदारी ने भारत की मैच में वापसी में बेहद अहम भूमिका निभाई. वहीं अंत में शिवम दुबे ने 25 रन की कैमियो पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके.


श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 230 रन बनाए थे, जिसमें सबसे बड़ा योगदान दुनिथ वेल्लालागे का रहा जिन्होंने 65 गेंद में 67 रन की नाबाद पारी खेली. उनके अलावा पथुम निसंका ने 75 गेंद में 56 रन बनाए. 101 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट जाने के बाद भी श्रीलंका 230 रन तक पहुंचने में सफल रही थी. दूसरी ओर जब टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो कप्तान रोहित शर्मा ने शुरू से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी शुरू की. जब तक रोहित क्रीज़ पर डटे थे तब तक टीम का रन रेट 6 से ऊपर चल रहा था, लेकिन 'हिटमैन' 13वें ओवर में 47 गेंद मेन 58 रन बनाकर आउट हो गए. उनके 5 रन बाद ही शुभमन गिल भी 16 रन बनाकर चलते बने.


फेल हुए ये बल्लेबाज


वॉशिंग्टन सुंदर को बल्लेबाजी क्रम में चौथे नंबर पर भेजा गया, जो केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए. विराट कोहली भी करीब 9 महीने बाद कोई वनडे मैच खेलने मैदान पर उतरे, लेकिन 24 रन ही बना सके. गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है और उनके पास मौका था कि वे बड़ी पारी खेलकर टीम में अपनी जगह पक्की कर लें, लेकिन उनका बल्ला 23 रन ही उगल पाया.


केएल राहुल अक्षर पटेल की साझेदारी नहीं आई काम


भारतीय टीम एक समय 132 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी और अब भी उसे जीत के लिए 99 रन बनाने थे. यहां से केएल राहुल और अक्षर पटेल के बीच अर्धशतकीय लेकिन बहुत अहम साझेदारी हुई. एक तरह केएल राहुल ने 43 गेंद में 31 रन, वहीं अक्षर पटेल ने एक बार फिर अपने बल्लेबाजी कौशल से सबको प्रभावित करते हुए 57 गेंद में 33 रन बनाए. राहुल और अक्षर ने मिलकर 57 रन जोड़े. मगर यह साझेदारी टीम इंडिया के काम न आ सकी, क्योंकि मुकाबला टाई हो गया है.


चरिथ असलंका ने पलटा मैच


47 ओवर समाप्त होने के बाद भारतीय टीम 8 विकेट खोकर 226 रन बना चुकी थी और जीत के लिए उसे महज 5 रन बनाने थे. 48वें ओवर में श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका गेंदबाजी करने आए. ओवर की पहली 2 गेंद में कोई रन नहीं आया, लेकिन तीसरी गेंद पर चौका आ गया. ऐसे में भारत को 15 गेंद में जीत के लिए सिर्फ एक रन बनाना था. चौका लगाने के अगली ही गेंद पर दुबे 25 रन के स्कोर पर आउट हो गए. भारत को 1 रन बनाना था, लेकिन हाथ में सिर्फ एक विकेट बाकी था. अगली ही गेंद पर असलंका ने अर्शदीप सिंह को भी आउट कर दिया. इसी के साथ मैच टाई हो गया है.


यह भी पढ़ें:


Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक्स में बम धमाका! फ्रांस में अलर्ट जारी; चप्पे-चप्पे पर तैनात आर्मी के जवान