नई दिल्ली: कटक में खेले गए पहले टी 20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 93 रनों से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. रनों के मामले में भारत की ये सबसे बड़ी जीत है. भारत के द्वारा दिए गए 181 रनों के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 16 ओवर में 87 रनों पर ढेर हो गई. बाराबाती स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच में रिकॉर्ड दूसरा सबसे कम स्कोर बना. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने भारत को 92 रनों पर ढेर किया था.
श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 23 रन उपुल थरंगा ने बनाए. उसके सिर्फ तीन ही बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके.
भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए. जयदेव उनादकट को एक विकेट मिला.
इससे पहले भारत ने बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए थे. मेजबान टीम के लिए सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 61 रनों की पारी खेली. राहुल ने 48 गेंदें खेलीं और सात चौकों के साथ एक छक्का लगाया.
उनके अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने 22 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेली. मनीष पांडे ने भी अंत में धौनी का अच्छा साथ दिया और 18 गेंदों में 32 रन बनाकर नाबाद लौटे. पांडे ने दो छक्के और इतने ही चौके लगाए. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की.
श्रीलंका की तरफ से एंजेलो मैथ्यूज, थिसारा परेरा, नुवान प्रदीप ने एक-एक विकेट लिया.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs SL 1st T20: श्रीलंका को रौंदते हुए भारत ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत
ABP News Bureau
Updated at:
20 Dec 2017 04:57 PM (IST)
कटक में खेले गए पहले टी 20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 93 रनों से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -