IND vs SL: कल भारत-श्रीलंका के बीच खेला जाएगा पहला टी20, जानें प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट से लेकर मौसम का हाल
भारत और श्रीलंका के बीच कल यानी 24 फरवरी को तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. जानिए प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट से लेकर मौसम का हाल.
वेस्टइंडीज का वनडे और टी20 में सूपड़ा साफ करने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका से भिड़ेगी. भारत और श्रीलंका के बीच कल यानी 24 फरवरी को तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. जानिए इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. साथ ही जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल.
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन और आवेश खान जैसे खिलाड़ियों के पास साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले अपने कौशल को पेश करने का शानदार मौका है.
वहीं इस सीरीज से टीम में स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की वापसी भी हो रही है. हालांकि, विराट कोहली, केएल राहुल, शार्दुल ठाकुर और ऋषभ पंत इस सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं.
वानिंदु हसरंगा टी20 सीरीज से बाहर
भारत के खिलाफ मैच से पहले श्रीलंकाई टीम को बड़ा झटका तब लगा जब मिस्ट्री स्पिनर और काम चलाऊ बल्लेबाज़ वानिंदु हसरंगा एक बार फिर कोरोना पॉज़िटिव निकले. वह इस कारण टी20 सीरीज से बाहर हो गए. अब बाएं हाथ के स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा और लेग स्पिनर जेफरी वांडरसे को मौका मिलने की उम्मीद है.
पिच रिपोर्ट (IND vs SL 1st T20 Pitch Report)
लखनऊ के भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल रहती है. यहां एक बार फिर बल्लेबाज़ों को मदद मिलने की उम्मीद है. हालांकि, शाम का मैच है, ऐसे में यहां ओस का प्रभाव रहेगा. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेगी.
मौसम का हाल (IND vs SL 1st T20 Weather Report)
पहले मैच में मौसम की बात करें तो अनुमान के अनुसार बारिश नहीं होगी. हालांकि, आसमान में बादल छाए रहेंगे. बीच-बीच में हल्की धूप भी रहेगी. लेकिन, मौसम के साफ रहने के आसार हैं. तापमान की बात करें तो 29 से लेकर 15 डिग्री सेल्सियस के बीच होगा. फिलहाल मैच के दौरान बारिश होने की संभावना बेहद कम है.
मैच प्रेडिक्शन (india vs sri lanka 1st t20 Match Prediction)
बल्लेबाज़ी, गेंदबाजी और फील्डिंग, तीनों विभाग में टीम इंडिया का पलड़ा श्रीलंका की टीम से भारी है. ऐसे में हमारा मैच प्रेडिक्शन मीटर कह रहा है कि इस मैच में रोहित ब्रिगेड की जीत होगी.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हूडा, वेंकटेश अय्यर, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह.
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन- पथुम निसांका, दनुष्का गुणथिलका, कामिल मिशारा (विकेटकीपर), दिनेश चंदीमल, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, दुष्मंथा चमीरा और लाहिरु कुमारा.
यह भी पढ़ें-
IPL Auction 2022: नीलामी में इंग्लैंड के कुल 11 खिलाड़ी बिके, Liam Livingstone को मिली सबसे बड़ी रकम