IND vs SL 1st T20: भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा, अगला मैच 7 जनवरी को
India vs Sri Lanka 1st T20 Match: भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच बारिश के कारण बिना गेंद फेंके रद्द कर दिया गया. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया था लेकिन खेल शुरू होने से कुछ देर पहले तेज बारिश शुरू गई. बारिश थमने के बाद पिच पर कुछ गीले स्थान बन गये जिन्हें सुखाने के लिये ड्रायर सहित विभिन्न उपकरणों का उपयोग किया गया.
भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. गुवाहाटी के स्टेडियम में रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही थी जिसके बाद इस मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया. अब अगला मैच 7 जनवरी को खेला जाएगा.
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में बारिश की वजह से रुका हुआ है. मैच स्टार्ट करने के लिए 9.46 का कटऑफ टाइम दिया गया है. अब इस समय तक पिच खेल के लिए तैयार नहीं होता है तो मैच को रद्द किया जा सकता है.
बैकग्राउंड
India vs Sri Lanka 1st T20 Match: भारत और श्रीलंका के गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इसमें विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर हैं. श्रीलंका की टीम में लसिथ मलिंगा (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, वानिंडु हसारंगा, ओशाडा फर्नाडो, अविश्का फर्नाडो, दानुष्का गुणाथिलका, लाहिरु कुमारा, कुशल परेरा, भानुका राजापक्षा, दासुन शनका और इसुरु उदाना को जगह मिली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -