India vs Sri Lanka 1st T20: भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को टी20 सीरीज का पहला मैच खेलेगी. यह पल्लेकल खेला जाएगा. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के लिए यह पहली सीरीज है. गंभीर के साथ-साथ नए कप्तान सूर्यकुमार यादव का भी टेस्ट होगा. टीम इंडिया पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में किसे-किसे जगह देती है, यह देखना दिलचस्प होगा. भारतीय टीम विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत को मौका दे सकती है. लेकिन संजू सैमसन भी दावेदार हैं.
टीम इंडिया ओपनिंग के लिए शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल को मौका दे सकती है. ये दोनों ही सेट बल्लेबाज हैं. गिल उपकप्तान भी हैं. लिहाजा उन पर ज्यादा जिम्मेदारी होगी. टीम इंडिया के लिए नंबर 3 पर ऋषभ पंत बैटिंग के लिए आ सकते हैं. वे विकेटकीपर बैटर हैं. उनके साथ-साथ संजू सैमसन भी इस जगह के दावेदार हैं. संजू को अभी तक ज्यादा मौके नहीं मिल पाए हैं. गंभीर के इरा में संजू को मौका मिल सकता है. लेकिन पिछले रिकॉर्ड देखें तो पंत दावेदार हैं.
टीम इंडिया का बॉलिंग अटैक मजबूत है. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. सिराज और अर्शदीप कई मौकों पर दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. स्पिन रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर को भी टीम इंडिया मौका दे सकती है. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की जगह लगभग तय है.
बता दें कि भारत-श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच 28 जुलाई को खेला जाएगा. वहीं तीसरा मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा.
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन - शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत/संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज
यह भी पढ़ें : Paris Olympics 2024: कब शुरू होगी ओपनिंग सेरेमनी, कब देख पाएंगे नावों की भव्य परेड? एक क्लिक में जानें सारी डिटेल्स