India vs Sri Lanka: भारत ने 38 रनों से जीता पहला टी20, भुवनेश्वर कुमार ने झटके चार विकेट
Sri Lanka vs India 1st T20I: भारत की इस जीत के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव और भुवनेश्वर कुमार. सूर्यकुमार ने जहां 50 रनों की पारी खेली, वहीं भुवी ने चार विकेट चटकाए.
![India vs Sri Lanka: भारत ने 38 रनों से जीता पहला टी20, भुवनेश्वर कुमार ने झटके चार विकेट India vs Sri Lanka 1st T20I Highlights India won the match against Sri Lanka by 38 runs in first T20 R Premadasa Stadium India vs Sri Lanka: भारत ने 38 रनों से जीता पहला टी20, भुवनेश्वर कुमार ने झटके चार विकेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/25/e8eb87adb6948c1fa90d19c15c23427f_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs Sri Lanka 1st T20I: सूर्यकुमार यादव की शानदार बल्लेबाज़ी और भुवनेश्वर कुमार की खतरनाक गेंदबाजी के दम पर भारत ने श्रीलंका को पहले टी20 में 38 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त भी बना ली. भारत की इस जीत के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव और भुवनेश्वर कुमार. सूर्यकुमार ने जहां 50 रनों की पारी खेली, वहीं भुवी ने चार विकेट चटकाए.
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 18.3 ओवर में महज़ 126 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. श्रीलंका के लिए चरिथ असालंका ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए.
भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार के 34 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 50 रन के दम पर 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 18.3 ओवर में 126 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से भुवनेश्वर के अलावा दीपक चाहर ने दो विकेट लिए जबकि क्रुणाल पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिला.
श्रीलंका की पारी में चरिथ असालंका ने 44, अविष्का फर्नाडो ने 26, मिनोद भानुका ने 10, धनंजय डी सिल्वा ने 09, आशेन बंडारा ने 09, वनिंदु हसारंगा शून्य, चमीका करुणारत्ने तीन, कप्तान दासुन शनाका 16, इसुरु उदाना ने एक और दुशमंथा चमीरा ने एक रन बनाया जबकि अकीला धनंजय एक रन बनाकर नाबाद रहे.
इससे पहले भारत की ओर से सूर्यकुमार के अलावा कप्तान शिखर धवन ने 46, संजू सैमसन ने 27, पृथ्वी शॉ ने शून्य और हार्दिक पांड्या ने 10 रन बनाए जबकि ईशान किशन 20 और क्रुणाल पांड्या तीन रन बनाकर नाबाद रहे. श्रीलंका की ओर से दुशमंथा चमीरा और वनिंदु हसारंगा ने दो-दो विकेट जबकि चमीका करुणारत्ने ने एक विकेट लिया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)