भारत और श्रीलंका की क्रिकेट टीमों के बीच यहां बरसापारा स्टेडियम में रविवार को खेला जाने वाला टी-20 मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो चुका है. यहां मैच में एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी और गीले पिच के कारण अंत में मैच को रद्द कर दिया. मैच शुरू होने से पहले टॉस तो हुआ जहां कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन तभी मैच में बारिश आ गई. इसके बाद तकरीबन 10 बजे तक अंपायर्स और ग्राउंड स्टाफ ने पिच का मुआयना किया लेकिन अंत में एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी.

भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. शिखर धवन और जसप्रीत बुमराह चोट के कारण लम्बे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे थे लेकिन दोनों को ये मैच खेलने के मौका नहीं मिला. ऐसे में अब दोनों खिलाड़ी अगले मैच पर आस लगाकर बैठेंगे.




टॉस के तुरंत बाद आई बारिश के कारण खेल निर्धारित समय पर शुरू नहीं हो सका. शाम 7.30 बजे बारिश रुक गई और मैदान सुखाने का काम शुरू हो गया. 8 बजे मैच शुरू होने की सम्भावना जताई गई लेकिन फिर बारिश आ गई. अब रात नौ बजे का समय दिया गया जिसके बाद अंत में 10 बजे जाकर मैच को रद्द कर दिया गया.

टीमें:

भारत : शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह.

श्रीलंका : दनुष्का गुनाथिलाका, अविष्का फर्नाडो, कुशल परेरा, ओसादा फर्नाडो, भानुका राजपक्षा, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका, इसुरु उदाना, वानिंदु हासारांगा, लाहिरू कुमारा और लसिथ मलिंगा (कप्तान).