भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में शुरू हुए पहले टी20 में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. तीन टी20 मैचों की सीरीज का ये पहला मैच है. नए साल के मौके पर यहां टीम इंडिया का यही टारगेट होगा कि वो श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला मैच जीतकर साल का जीत के साथ शुरूआत करे. हालांकि मैच शुरू होने से पहले ही बारिश आ गई जहां पिच पर पानी आ गया है. ऐसे में बार बार इंस्पेक्शन किया जा रहा था लेकिन फिर भी मैच में एक भी गेंद नहीं फेंका जा सका और अंत में गीले पिच के कारण मैच को रद्द कर दिया गया.


विराट एंड कंपनी के लिए साल 2019 काफी बेहतरीन रहा और टीम इंडिया को कप्तान कोहली के नेतृत्व में काफी जीत हासिल हुई. बता दें कि इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है. दोनों खिलाड़ियों के नामौजूदगी में ये देखना होगा कि टीम इंडिया पर क्या असर पड़ता है. वहीं टीम में 4 बदलाव हुए हैं जहां युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, मनीश पांडे और रवींद्र जडेजा को आराम दिया गया है. इस दौरान टीम में शिखर धवन और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है.



दूसरी तरफ श्रीलंका के लिए इस समय हर सीरीज कड़ी परीक्षा है. कप्तान लसिथ मलिंगा के नेतृत्व में भारत आई श्रीलंका ने टीम में अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को वापस बुलाया है. उसके पास निरोशन डिकवेला, कुशल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा जैसे कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन क्या यह सभी भारतीय जमीन पर श्रीलंका के बुरे इतिहास को बदलने में सक्षम हैं, इस पर संदेह लगता है.

टीमें :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर


श्रीलंका : लसिथ मलिंगा (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, वानिंडु हसारंगा, ओशाडा फर्नाडो, अविश्का फर्नाडो, दानुष्का गुणाथिलका, लाहिरु कुमारा, कुशल परेरा, भानुका राजापक्षा, दासुन शनका, इसुरु उदाना