India vs Sri Lanka 1st T20I: भारत ने कल कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका को 38 रनों से हरा दिया. भारत की इस जीत में सूर्यकुमार यादव और भुवनेश्वर कुमार ने अहम भूमिका निभाई. सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों 50 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में पांच चौकें और दो छक्के लगाए. भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने मैच के बाद सूर्यकुमार की जमकर तारीफ की. धवन के अनुसार, सूर्यकुमार को बल्लेबाजी करते देखना एक अलग ही अनुभव है. उन्हें मैदान के चारों तरफ शॉट खेलते देखने में बेहद मजा आता है.
मैच के बाद प्राइज सेरेमनी में धवन ने कहा, "सूर्यकुमार एक बेहद ही शानदार खिलाड़ी हैं. उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखने में बहुत मजा आता है. हमारी पारी के दौरान उन्होंने मेरे ऊपर से सारा दबाव हटा दिया. वो जिस तरह से और जिस अंदाज में शॉट खेलते हैं वो देखने लायक होता है."
भुवनेश्वर कुमार और वरुण चक्रवती की भी तारीफ की
वहीं शिखर धवन ने श्रीलंका की पारी में चार विकेट चटकाने वाले भुवनेश्वर कुमार और स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवती की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, "श्रीलंका के बल्लेबाज शुरुआत में अच्छा खेल रहे थे. हमें पता था कि हमारे स्पिनर इस विकेट पर कारगर साबित होंगे. लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने कमाल की गेंदबाजी की. कुणाल पांड्या और वरुण चक्रवाती ने भी श्रीलंका के बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखा. वरुण का ये पहला मैच था. उन्होंने बेहद ही किफायती गेंदबाजी की और एक विकेट भी अपने नाम किया. मैं उनके लिए बहुत खुश हूं."
यह भी पढ़ें
ओलंपिक के तलवारबाजी इवेंट में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय भवानी देवी, 8 बार की हैं नेशनल चैंपियन