IND vs SL 1st T20: वानखेड़े में होगी भारत और श्रीलंका के बीच भिड़ंत, जानें इस मैदान के 10 बड़े टी20 आंकड़े
Wankhede Stadium: भारतीय टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अब तक चार टी20 मुकाबले खेल चुकी है. यहां वह श्रीलंका के खिलाफ जीत भी हासिल कर चुकी है.
![IND vs SL 1st T20: वानखेड़े में होगी भारत और श्रीलंका के बीच भिड़ंत, जानें इस मैदान के 10 बड़े टी20 आंकड़े India vs Sri Lanka 1st T20I Wankhede Stadium T20 Stats Records and facts IND vs SL 1st T20: वानखेड़े में होगी भारत और श्रीलंका के बीच भिड़ंत, जानें इस मैदान के 10 बड़े टी20 आंकड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/03/ab84c0e2f55b1a3d0b97f21d2d682fd01672714025295300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Wankhede Stadium's T20Is Stats: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) की टीमें आज (3 जनवरी) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में आमने-सामने होगी. यहां अब तक 7 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं. टीम इंडिया भी यहां 4 मैच खेले चुकी है. ऐसे में यह मैदान क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में किस तरह का बर्ताव करता है और यहां टी20 क्रिकेट के क्या अहम फैक्ट्स रहे हैं, यहां जानें...
1. पिच का बर्ताव: 7 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में यहां 5 बार चेज़ करने वाली टीम को जीत मिली है. यानी यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनना फायदेमंद साबित होता है.
2. सर्वोच्च स्कोर: दिसंबर 2019 में टीम इंडिया यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मुकाबले में तीन विकेट खोकर 240 रन का विशाल स्कोर बना चुकी है.
3. निम्नतम स्कोर: दिसंबर 2017 में श्रीलंका यहां टीम इंडिया के खिलाफ टी20 मैच में महज 135/7 के स्कोर पर सीमित रह गई थी.
4. सबसे बड़ी जीत: इस मैदान पर भारतीय टीम दिसंबर 2019 में विंडीज के खिलाफ 67 रन से जीत दर्ज कर चुकी है. विंडीज टीम भी यहां मार्च 2016 में भारत को 7 विकेट से एकतरफा माद दे चुकी है.
5. सबसे ज्यादा रन: इस मैदान पर विराट कोहली ने तीन पारियों में 197 टी20 रन बनाए हैं. तीन पारियों में वह केवल एक बार ही आउट हुए हैं.
6. सर्वश्रेष्ठ पारी: क्रिस गेल यहां 48 गेंद पर 100 रन की नाबाद पारी खेल चुके हैं. मार्च 2016 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ यह ताबड़तोड़ पारी खेली थी.
7. सबसे ज्यादा छक्के: इस मैदान पर क्रिस गेल ने 11 और रोहित शर्मा ने 10 छक्के जड़े हैं.
8. सबसे ज्यादा विकेट: दक्षिण अफ्रीका के काइल एबॉट ने यहां दो टी20 मैचों में 5 विकेट झटके हैं.
9. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मॉरिस ने मार्च 2016 में अफगानिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट झटके थे.
10. सबसे ज्यादा मैच: रोहित शर्मा इस मैदान पर सबसे ज्यादा टी20 मैच (4) खेल चुके हैं.
यह भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)