IND vs SL 1st Test: टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक बनाए 357 रन, अर्धशतक के करीब हैं जडेजा

India vs Sri Lanka 1st Test Live Score Updates : भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. इसके लिए भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है.

ABP Live Last Updated: 04 Mar 2022 05:08 PM
मोहाली टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म, भारत ने बनाए 357 रन

भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 357 रन बना लिए हैं. रविंद्र जडेजा 45 रनों के निजी स्कोर पर नाबाद हैं. 

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, 96 रन बनाकर आउट हुए ऋषभ पंत

भारतीय क्रिकेट टीम का बड़ा विकेट गिरा. ऋषभ पंत 96 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए. उन्होंने 97 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 96 रन बनाए. 

शतक के करीब पहुंचे ऋषभ पंत, 330 रनों के पार

विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत शतक के करीब पहुंच चुके हैं. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम का स्कोर भी 330 रनों के पार पहुंच गया है. 

टीम इंडिया का 5वां विकेट गिरा, श्रेयस अय्यर 27 रन बनाकर आउट

भारत का 5वां विकेट श्रेयस अय्यर के रूप में गिरा. वे 27 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए. भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 234 रन बना लिए हैं.


 
टीम इंडिया का बड़ा विकेट गिरा, विराट कोहली 45 रन बनाकर आउट

भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. विराट कोहली 45 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 76 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके लगाए. भारत ने 45 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना लिए हैं. 

हनुमा विहारी ने जड़ा अर्धशतक, विराट कोहली के साथ मजबूत साझेदारी

हनुमा विहारी ने अर्धशतक पूरा किया. वे 53 रनों के स्कोर पर खेल रहे हैं. उन्होंने विराट के साथ मजबूत साझेदारी बना ली है.

लंच ब्रेक के बाद शुरू हुआ मुकाबला, कोहली-हनुमा क्रीज पर

लंच ब्रेक के बाद एक बार फिर से मैच शुरू हो गया है. इस समय विराट कोहली 19 रनों के निजी स्कोर पर खेल रहे हैं. जबकि हनुमा विहारी ने 34 रन बना लिए हैं.

लंच ब्रेक

भारत ने लंच ब्रेक तक 2 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं. इस समय हनुमा विहारी 30 रन और विराट कोहली 15 रन बनाकर नाबाद हैं.

100वें टेस्ट में बैटिंग करने मैदान पर पहुंचे कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. वे मयंक के आउट होने के बाद मैदान पर पहुंचे. फिलहाल भारत ने 21 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए हैं. 

भारत का दूसरा विकेट गिरा, मयंक 33 रन बनाकर हुए आउट

टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिरा. ओपनर बैट्समैन मयंक अग्रवाल 33 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 49 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके लगाए. 

भारत का पहला विकेट गिरा, रोहित 29 रन बनाकर आउट

भारतीय क्रिकेट टीम का पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा. कप्तान रोहित 28 गेंदों का सामना करते हुए 29 रन बनाकर आउट हुए. अब मयंक के साथ हनुमा विहारी बैटिंग कर रहे हैं.

भारतीय पारी का आगाज, रोहित और मयंक कर रहे हैं ओपनिंग

भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ओपनिंग कर रहे हैं. जबकि श्रीलंका की ओर से सुरंगा लकमल ने पहला ओवर किया. 

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन में डिकवेला शामिल

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, पथुम निसानका, चरित असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, विश्व फर्नांडो, लसिथ एम्बुलडेनिया, लाहिरु कुमारा

प्लेइंग इलेवन में जयंत यादव और श्रेयस अय्यर को मिली जगह

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर किया पहले बैटिंग का फैसला

भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा. इसके लिए भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. 

बैकग्राउंड

भारत ने मोहाली टेस्ट के लिए टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में श्रेयस अय्यर और जयंत यादव को शामिल किया है. वहीं श्रीलंकाई टीम ने विकेटकीपर बैट्समैन डिकवेला को जगह दी है. टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में भी जीत हासिल करने के इरादे से खेलेगी.


भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए यह मैच बेहद खास है. वे करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इस मुकाबले से पहले उन्हें बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और कप्तान रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं दी हैं. विराट ने इस मैच से पहले कहा था कि उन्होंने सोचा नहीं था कि वे 100वां टेस्ट भी खेलेंगे.


विराट 100वां टेस्ट खेलने वाले 12वें भारतीय क्रिकेटर हैं. भारतीय क्रिकेटरों में 33 साल के कोहली से पहले सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, हरभजन सिंह और इशांत शर्मा 100 टेस्ट खेलने की उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.


भारत ने तीन स्पिनरों और दो तेज गेंदबाजों जबकि श्रीलंका ने तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ उतरने का फैसला किया है. भारत ने मध्यक्रम में लंबे समय से खेल रहे अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को टीम से बाहर किए जाने के बाद हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर को मौका दिया है. रोहित के साथ पारी का आगाज करने की जिम्मेदारी मयंक अग्रवाल को सौंपी गई है.


स्पिन विभाग में चोट से उबरने वाले रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव और रविंद्र जडेजा जिम्मेदारी संभालेंगे.


प्लेइंग इलेवन - 


भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह


श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, पथुम निसानका, चरित असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, विश्व फर्नांडो, लसिथ एम्बुलडेनिया, लाहिरु कुमारा


यह भी पढ़ें : IND vs SL: मोहाली टेस्ट में विराट कोहली के नाम दर्ज होगा यह बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले 12वें भारतीय


IND vs SL: जब विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे की तरह खेला था टेस्ट मैच, दिल्ली में बनाए थे 243 रन

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.