IND vs SL ODI Head To Head: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का आज (04 अगस्त, रविवार) दूसरा मैच खेला जाएगा. सीरीज़ का पहला मुकाबला टाई हो गया था. अब दोनों टीमें दूसरे मुकाबले के ज़रिए सीरीज़ की पहली जीत हासिल करना चाहेंगी. आज अगर भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में जीत दर्ज करती है, तो टीम इंडिया जीत का शतक लगा देगी.
जीत के शतक के लिए उतरेगी टीम इंडिया
बता दें कि अब तक भारत और श्रीलंका के बीच 169 वनडे खेले जा चुके हैं. इन मैचों में टीम इंडिया ने 99 में जीत हासिल की है. वहीं श्रीलंका ने 57 मुकाबले जीते हैं. ऐसे में अगर आज टीम इंडिया जीत हासिल करती है, तो श्रीलंका के खिलाफ वनडे में उनका जीत का शतक पूरा हो जाएगा. दोनों के बीच कुल 11 मुकाबले बेनतीजा और 2 मैच टाई रहे हैं. भारत ने 99 मैचों में 40 मुकाबले घरेलू सरज़मीं पर, 32 बाहर और 27 न्यूट्रल मुकाबले पर जीते हैं.
दोनों के बीच हेड टू हेड देखकर साफ पता चल जाता है कि टीम इंडिया का पलड़ा श्रीलंका के खिलाफ काफी भारी है. ऐसे आज टीम इंडिया जीत की प्रबल दावेदार दिखाई देती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आज कौन सी टीम बाज़ी मारती है.
इस तरह टाई हुआ था पहला वनडे
कोलंबो में खेले गए पहले वनडे में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 230/8 रन बोर्ड पर लगाए थे. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 47.5 ओवर में 230 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. इस तरह दोनों टीमों का स्कोर बराबरी पर रहा और मुकाबला टाई हो गया.
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज़ का दूसरा मुकाबला भी कोलंबो में खेला जाएगा. सीरीज़ के तीनों ही मुकाबले कोलंबो में होने हैं. पहले मैच में कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए काफी मददगार साबित हुई थी. हालांकि शुरुआती कुछ ओवरों में तेज़ गेंदबाज़ को भी मदद मिली थी. बल्लेबाज़ों के लिए रन बनना बिल्कुल भी आसान नहीं रहा था. अब देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे मुकाबले में पिच कैसी रहती है.
ये भी पढ़ें...