India vs Sri Lanka 2nd ODI, Kolkata Pitch And Weather Report: भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 जनवरी को खेला जाएगा. यह मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स पर होगा. सीरीज में बने रहने के लिए यह मैच श्रीलंका के लिए करो या मरो वाला है. अगर मेहमान टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज नहीं कर पाई तो सीरीज उसके हाथ से निकल जाएगी. गुवाहाटी में खेला गया पहला मैच जीतकर भारत सीरीज में 1-0 से आगे है. उधर ईडन गार्डन्स पर भी श्रीलंका के खिलाफ भारत का प्रदर्शन बेहतर रहा है. ऐसे में रोहित शर्मा की टीम के आगे मेहमानों की राह आसान नहीं होगी. आइए आपको दूसरे मैच से पहले कोलकाता के मौसम और पिच रिपोर्ट के बारे में बताते हैं. 


कैसा रहेगा कोलकाता का मौसम


मौसम विभाग के मुताबिक 12 जनवरी को भारत और श्रीलंका वनडे मैच के दिन दोपहर के समय थोड़ी गर्मी होगी. जबकि शाम के समय तापमान में गिरावट आएगी. गुरुवार को दिन में कोलकाता का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान हैं. वहीं रात के वक्त इसमें गिरावट दर्ज होगी और यह लुढ़ककर 18 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच जाएगा. मैच के दिन कोलकाता में बारिश की भविष्यवाणी नहीं की गई है. इससे स्पष्ट है कि भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला दूसरा मुकाबला बिना किसी बाधा के संपन्न होगा. 


ईडन गार्डन्स पिच रिपोर्ट


कोलकाता स्थित ईडन गार्डन्स की पिच को बैटिंग के अनुकूल माना जाता है. जिसकी वजह इसकी छोटी बाउड्री का होना है. ईडन गार्डन्स की स्क्वायर बाउंड्री की लंबाई 66 मीटर है. जबकि स्ट्रेट साइड की बाउंड्री की लंबाई 69 मीटर है. इसलिए यहां पर हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद है. ईडन गार्डन्स की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार है. मैच को दौरान ओस की भूमिका अहम होगा. इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग करना चाहेगी. 


यह भी पढ़ें:


ICC Rankings: 45वां वनडे शतक जड़ने के बाद विराट कोहली की रैंक में आया उछाल, लेटेस्ट ODI रैंकिंग में जानिए कौन कहां


IPL 2023: ऋषभ पंत आईपीएल 2023 से बाहर, दिल्ली कैपिटल्स डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली ने की पुष्टि