Suryakumar Yadav India vs Sri Lanka 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच कोलकाता में गुरुवार को खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले भारत ने गुवाहाटी में शानदार जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में दमदार परफॉर्मेस करने वाले सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी थी. उनकी जगह कप्तान रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर को मौका दिया था. अब दूसरे वनडे में भी सूर्या को जगह मिलने की उम्मीद कम है. अय्यर वनडे फॉर्मेट में अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं.


सूर्यकुमार यादव ने टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने आखिरी मुकाबले में नाबाद शतक जड़ा था. इसके बावजूद भी सूर्या को पहले वनडे की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. वे दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन से भी बाहर हो सकते हैं. दरअसल वनडे फॉर्मेट में श्रेयस अय्यर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं और वे फॉर्म में भी हैं. इसी वजह से सूर्या को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा. हालांकि अय्यर पहले वनडे में 24 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हो गए थे. इस पारी में उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया था.


श्रेयस अय्यर की बात करें तो उन्होंने बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया के लिए दमदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने मीरपुर वनडे में 82 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद चटगांव टेस्ट में 86 रन बनाए थे. अय्यर ने मीरपुर टेस्ट मैच की एक पारी में 87 रन और दूसरी पारी में नाबाद 29 रन बनाए थे. अगर उनका ओवर ऑल वनडे परफॉर्मेंस देखें तो उन्होंने 40 मैचों में 1565 रन बनाए हैं. इस दौरान वे 2 शतक और 14 अर्धशतक लगा चुके हैं. लिहाजा संभव है कि अय्यर को दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में भी जगह मिले.


यह भी पढ़ें : IND vs SL: कोहली ने कर ली है सचिन के शतकों से जुड़े रिकॉर्ड की बराबरी, अब कोलकाता में इतिहास रचने से एक कदम दूर