IND vs SL 2nd ODI Toss Role: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस (Eden Gardens) पर खेला जाएगा. इस वनडे सीरीज में लीड टीम इंडिया (1-0) के पास है, ऐसे में ईडन गार्डंस पर श्रीलंका के लिए 'करो या मरो' की स्थिति होगी. वहीं, भारतीय टीम इस सीरीज का दूसरा मुकाबला भी जीतकर अजेय बढ़त लेना चाहेगी.


यहां दोनों ही टीमों के लिए टॉस अहम भूमिका अदा करेगा. टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां संपन्न हुए पिछले 6 वनडे मुकाबलों में सभी मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ ही आए हैं. इनमें से 5 मुकाबलों में जीत का अंतर 50 से 160 रन के बीच रहा है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम को यहां मनोवैज्ञानिक बढ़त मिल सकती है. हालांकि रात में पढ़ने वाली औंस यहां बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम के लिए मुश्किलें भी पैदा कर सकती है.


ईडन गार्डंस पर कैसा रहा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड?
भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक 21 वनडे मैच खेले हैं, इनमें उसे 12 में जीत और 8 में हार का सामना करना पड़ा है. यानी घरेलू मैदान होने के बावजूद भारतीय टीम इस मैदान पर औसत रूप से सफल रही है. उधर, श्रीलंका ने इस मैदान पर 8 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 3 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है.


ईडन गार्डंस पर वनडे में बन चुके हैं 400+ रन
इस मैदान का सर्वोच्च स्कोर 404 रन रहा है. यह स्कोर भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ नवंबर 2014 में बनाया था. इसके अलावा यहां 8 बार 300 से ज्यादा रन का स्कोर बना है. इस मैदान का निम्नतम स्कोर 123 रन रहा है. 1993 में विंडीज की टीम भारत के खिलाफ इस स्कोर पर सिमट गई थी.


यह भी पढ़ें...


WATCH: फिर एक बार अंपायर से भिड़ पड़े शाकिब, बांग्लादेश प्रीमियर लीग में तीन मिनट तक चलता रहा जबरदस्त ड्रामा