IND vs SL 2nd ODI: अब कोलकाता में भिड़ेंगी भारत और श्रीलंका, जानें कब और कहां देखें मुकाबला
IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम के पास 1-0 की लीड है. अब सीरीज का दूसरा मुकाबला श्रीलंका के लिए 'करो या मरो' का होगा.
IND vs SL 2nd ODI Live Streaming: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज दूसरा मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा. यहां के एतिहासिक मैदान 'ईडन गार्डन्स' पर दोनों टीमें टकराएंगी. पहला वनडे जीतने के बाद भारतीय टीम जहां इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त लेना चाहेगी, वहीं श्रीलंका के लिए यह 'करो या मरो' का मुकाबला होगा. उसे हर हाल में यह मैच जीतना होगा.
सीरीज के पहले वनडे में सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने लाजवाब पारियां खेली थीं. युवा खिलाड़ियों शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर की ओर से भी अच्छा साथ मिला था. गेंदबाजी में औंस के बावजूद भारतीय बॉलर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया था. ऐसे में उम्मीद है कि दूसरे वनडे में भी टीम इंडिया का पलड़ा ही हावी रहेगा.
ईडन गार्डन्स पर श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड भी बेहतर है. इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच हुए 5 वनडे मैचों में से तीन मुकाबले भारत ने जीते हैं. केवल एक मुकाबला श्रीलंका के हाथ लगा है. यहां दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा है.
कब और कहां देखें मुकाबला?
भारत और श्रीलंका की वनडे सीरीज का यह अहम मुकाबला 12 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर उपलब्ध रहेगी. 'फ्री डीटीएच' कनेक्शन पर यह मुकाबला डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी देखा जा सकता है.
टीम इंडिया 1-0 से आगे
मंगलवार को हुए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 373 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में श्रीलंका की टीम महज 306 रन बना सकी थी. इस तरह टीम इंडिया ने यह मैच 67 रन से जीता था. विराट कोहली 'प्लेयर ऑफ दी मैच' रहे थे. उन्होंने 87 गेंद पर 113 रन की दमदार पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें...