IND vs SL: कल भारत-श्रीलंका के बीच खेला जाएगा दूसरा टी20, जानें प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट से लेकर मौसम का हाल
भारत और श्रीलंका के बीच कल यानी 26 फरवरी को तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. जानिए प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट से लेकर मौसम का हाल.
![IND vs SL: कल भारत-श्रीलंका के बीच खेला जाएगा दूसरा टी20, जानें प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट से लेकर मौसम का हाल india vs sri lanka 2nd t20 Dharamshala playing 11 pitch report and weather forecast report IND vs SL: कल भारत-श्रीलंका के बीच खेला जाएगा दूसरा टी20, जानें प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट से लेकर मौसम का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/25/0b7a6193d7ce596811b8661b6b5e7acc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पहले टी20 में शानदार जीत के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया शनिवार को धर्मशाला में दूसरे टी20 में श्रीलंका पर जीत की रफ्तार को जारी रखने और तीन मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त बनाने की कोशिश करेगी. भारतीय टीम ने पहले टी20 में अपनी जीत से काफी सकारात्मक चीजें हासिल कीं.
ईशान किशन वेस्टइंडीज के खिलाफ असहज दिखे थे, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में धमाकेदार शुरुआत की, जिसमें 56 गेंदों में 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 89 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 3 नंबर पर बल्लेबाजी की स्थिति को अच्छी तरह से संभाला और वास्तव में धीमी शुरुआत के बाद 28 गेंदों पर नाबाद 57 रनों के साथ अपने कौशल का प्रदर्शन किया.
रोहित ब्रिगेड के पास ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में एक और ओपनिंग विकल्प है, जो चोट के कारण पहले मैच से चूक गए थे. अगर वह फिट हो जाते हैं और दूसरे टी20 में उपलब्ध हो जाते हैं तो वह ईशान किशन के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा खुद को नीचले क्रम में डिमोट कर सकते हैं, जैसा कि उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था.
मौसम का हाल (IND vs SL 2nd T20 Weather Report)
भारत और श्रीलंका के बीच बारिश की भेंट चढ़ सकता है. दूसरे टी20 मुकाबले में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. कहा जा रहा है कि 26 फरवरी के दिन यानी शनिवार को हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान तापमान 9 से 10 डिग्री के बीच हो सकता है.
पिच रिपोर्ट (IND vs SL 2nd T20 Pitch Report)
धर्मशाला के हिमांचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशेन स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल रहती है. यहां एक बार फिर बल्लेबाज़ों को मदद मिलने की उम्मीद है. हालांकि, शाम का मैच है, ऐसे में यहां ओस का प्रभाव रहेगा. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेगी.
मैच प्रेडिक्शन (india vs sri lanka 2nd t20 Match Prediction)
बल्लेबाज़ी, गेंदबाजी और फील्डिंग, तीनों विभाग में टीम इंडिया का पलड़ा श्रीलंका की टीम से भारी है. ऐसे में हमारा मैच प्रेडिक्शन मीटर कह रहा है कि इस मैच में रोहित ब्रिगेड की जीत होगी.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हूडा, वेंकटेश अय्यर, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह.
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन- पथुम निसांका, दनुष्का गुणथिलका, कामिल मिशारा (विकेटकीपर), दिनेश चंदीमल, चरित असालंका, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, दुष्मंथा चमीरा और लाहिरु कुमारा.
यह भी पढ़ें-
IND vs SL: दूसरे टी20 से पहले श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, दो और खिलाड़ी टी20 सीरीज से हुए बाहर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)