India vs Sri Lanka 2nd T20: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. रविवार को खेले गए पहले टी20 मैच में भारत ने मेजबान टीम को 38 रनों से हरा दिया था. अब टीम इंडिया की नजरें इस दूसरे मुकाबले को जीत सीरीज पर कब्जा जमाने पर होंगी. वहीं श्रीलंका की टीम की कोशिश इस मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी करने की होगी.
पहले टी20 में भारत के मध्यक्रम ने निराश किया था. साथ ही ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की भी लय में नहीं दिखे. पहले टी20 के दौरान वो थोड़े दर्द में भी दिखे थे. उनकी फॉर्म और फिटनेस टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय बन सकती है. ऐसे में कप्तान शिखर धवन और कोच राहुल द्रविड़ दूसरे टी20 में उन्हें आराम दे सकते हैं.
सूर्यकुमार यादव से एक बार फिर होगी बड़ी पारी की उम्मीद
पिछले मैच में सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की थी और 50 रनों की तेज पारी खेली थी. आज भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी. साथी ही आज भारत को अपने दोनों ओपनर पृथ्वी शॉ और धवन से भी तेज शुरुआत की उम्मीद होगी. भारत की टीम भले ही युवा खिलाड़ियों से भरी हुई है लेकिन आईपीएल में खेलने का अनुभव उनके खासा काम आ रहा है. वहीं भारत के मुकाबले श्रीलंका की बल्लेबाजी बेहद कमजोर नजर आती है. पिछले मैच में चरित असलंका ने टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की थी. जानकारी के अनुसार उन्हें हेमस्ट्रिंग की समस्या है. ऐसे में वो आज होने वाले मैच से बाहर हो सकते हैं.
वनडे सीरीज में हार के बाद श्रीलंका ने पहले टी20 में भी निराश किया है. श्रीलंकाई टीम अब तक अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने में नाकाम रही है. इस मैच में उन्हें एक अलग रणनीति के साथ खेलना होगा. तभी वो टीम इंडिया को टक्कर दे सकेगी.
भुवनेश्वर कुमार करेंगे गेंदबाजी की अगुवाई
उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार ने पहले टी20 में शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने चार विकेट चटकाते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. इस बार भी भारत की गेंदबाजी यूनिट की कमान उनके हाथों में होगी. पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कुणाल पांड्या और वरुण चक्रवती का भी इस मैच में खेलना तय है.
स्पिनरों के खिलाफ आसान नहीं होगी बैटिंग
पहले टी20 की तरह इस मैच में भी पिच में स्विंग और स्पिन दोनों देखने को मिल सकते हैं. बाद में पिच धीमी भी हो सकती है इसलिए पावरप्ले में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने वाली टीम को ही फायदा होगा. स्पिनरों के खिलाफ यहां बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा. आसमान में बादल देखने को मिल सकता हैं लेकिन ज्यादातर मौसम साफ रहने की उम्मीद है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- पृथ्वी शॉ, शिखर धवन (कप्तान), संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, इशान किशन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार.