Highlights: विराट कोहली ने छक्का जड़कर श्रीलंका के खिलाफ भारत को 7 विकेट से दिलाई जीत
IND vs SL 2nd T20, Highlights: भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली है. इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में विराट कोहली ने छक्का जड़कर भारत को सात विकेट से जीत दिलाई. इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
नई दिल्ली: इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से मात दी. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लाहिरु कुमारा की गेंद पर शानदार छक्का जमाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए.
जवाब में 143 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत की ओर से केएल राहुल ने (45), शिखर धवन ने (32), श्रेयस अय्यर ने (34) रनों की पारी खेली. जबकि विराट कोहली 30 और ऋषभ पंत 01 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने 3, कुलदीप यादव और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट झटके. वहीं वाशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट झटका. इससे पहले होलकर स्टेडियम में टीम इंडिया एक भी मैच नहीं हारी थी, भारत ने इस रिकॉर्ड को कायम रखा.
India vs Sri Lanka 2nd T20 Highlights:
10: 25 - विराट कोहली ने लाहिरु कुमारा की गेंद पर छक्का जड़कर भारत को सात विकेट से जीत दिलाई.
A clinical performance by #TeamIndia in Indore.
— BCCI (@BCCI) January 7, 2020
Will the boys clinch the series in Pune? #INDvSL pic.twitter.com/6Hm0jPVYC1
ICYMI - Watch @klrahul11 's opening act of 45(32).
Full video here - https://t.co/7sblx6l4kr #INDvSL pic.twitter.com/5hMZC6Ua3l — BCCI (@BCCI) January 7, 2020
10: 09 - भारत का तीसरा विकेट गिरा - लाहिरु कुमारा ने श्रेयस अय्यर को 34 रनों पर आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया. भारत को फिलाहल जीत के लिए 17 गेंदों पर 06 रनों की दरकार है.
That's that from Indore.#TeamIndia win by 7 wickets. Lead the three-match series 1-0.#INDvSL pic.twitter.com/5mtCxcHFHr
— BCCI (@BCCI) January 7, 2020
10: 06 - भारत ने 17 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 137 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर 25 गेंदों में 34 रन और विराट कोहली 16 गेंदों पर 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को जीत के लिए 18 गेंदों पर 06 रनों की दरकार है. श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए 143 रनों का टारगेट दिया है. भारतीय टीम जीत के बेहद करीब है.
10: 02 - भारत ने 16 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 121 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर 24 गेंदों में 33 रन और विराट कोहली 11 गेंदों पर 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को जीत के लिए 24 गेंदों पर 22 रनों की दरकार है. श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए 143 रनों का टारगेट दिया है.
9: 58 - भारत ने 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर 20 गेंदों में 18 रन और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 9 गेंदों पर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए 143 रनों का टारगेट दिया है.
9: 53 - भारत ने 14 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर 18 गेंदों पर 16 रन और विराट कोहली 5 गेंदों पर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को जीत के लिए 36 गेंदों में 44 रनों की दरकार है. श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए 143 रनों का टारगेट दिया है.
9: 50 - भारत ने 13 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 93 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर 13 गेंदों पर 11 रन और विराट कोहली 4 गेंदों पर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए 143 रनों का टारगेट दिया है. दोनों खिलाड़ी शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं.
9: 44 - भारत का दूसरा विकेट गिरा - वानिन्दु हसरंगा ने केएल राहुल के बाद धवन भी आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया. शिखर धवन 29 गेंदों पर 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस दौरान उन्होंने 2 चौके लगे. भारत ने 12 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 88 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर 9 गेंदों पर 8 रन और विराट कोहली 2 गेंदों पर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए 143 रनों का टारगेट दिया है.
9: 39 - भारत ने 11 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं. शिखर धवन 28 गेंदों पर 32 और श्रेयस अय्यर 6 गेंदों पर 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए 143 रनों का टारगेट दिया है. इस समय टीम इंडिया मजबूत स्थिति में नजर आ रही है.
9: 34 - भारत का पहला विकेट गिरा - वानिन्दु हसरंगा ने केएल राहुल को आउट कर भारत को पहला झटका दिया. केएल राहुल 32 गेंदों पर 45 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके लगाए. भारत ने 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं. केएल राहुल के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर बैटिंग के लिए आए हैं.
India need 143 to win!#INDvSL 2nd T20I ???? https://t.co/jU4OYlgu6w pic.twitter.com/lMBhmcEaBK
— ICC (@ICC) January 7, 2020
9: 31 - टीम इंडिया ने 9 ओवर में बिना कोई विकेट गवाएं 71 रन बना लिए हैं. धवन 23 गेंदों पर 24 और केएल राहुल 31 गेंदों पर 45 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए 143 रनों का टारगेट दिया है.
9: 27 - टीम इंडिया ने 8 ओवर में बिना कोई विकेट गवाएं 63 रन बना लिए हैं. शिखर धवन 18 गेंदों पर 17 और केएल राहुल 30 गेंदों पर 44 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए 143 रनों का टारगेट दिया है. केएल राहुल ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. अगर श्रीलंका को मुकाबला जीतना है तो उन्हें विकेट हासिल करना होगा.
9: 22 - भारत ने 7 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 59 रन बना लिए हैं. शिखर धवन 15 गेंदों पर 15 और केएल राहुल 27 गेंदों पर 42 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए 143 रनों का टारगेट दिया है. दोनों खिलाड़ी ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. अगर श्रीलंका को मुकाबला जीतना है तो उन्हें विकेट हासिल करना होगा.
9: 18 - भारत ने 6 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 54 रन बना लिए हैं. शिखर धवन 14 गेंदों पर 14 और लोकेश राहुल 22 गेंदों पर 38 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए 143 रनों का टारगेट दिया है. दोनों खिलाड़ी ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं.
50-run partnership comes up between @klrahul11 & @SDhawan25 ????????#INDvSL pic.twitter.com/2cHppP0glK
— BCCI (@BCCI) January 7, 2020
9: 15 - भारत ने 5 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 49 रन बना लिए हैं. शिखर धवन 12 गेंदों पर 13 और लोकेश राहुल 18 गेंदों पर 35 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए 143 रनों का टारगेट दिया है. भारतीय बल्लेबाज श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुलाई कर रहे हैं.
9: 11 - भारत ने 4 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 39 रन बना लिए हैं. शिखर धवन 10 गेंदों पर 12 और लोकेश राहुल 14 गेंदों पर 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए 143 रनों का लक्ष्य दिया है. दोनों बल्लेबाज शानदार अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. श्रीलंका की टीम विकेट की तलाश में जुटी है. टीम इंडिया इस समय मजूबत स्थिति में दिख रही है.
9: 06 - भारत ने 3 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 28 रन बना लिए हैं. शिखर धवन 08 गेंदों पर 10 और लोकेश राहुल 10 गेंदों पर 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए 143 रनों का लक्ष्य दिया है. दोनों बल्लेबाज शानदार अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. श्रीलंका की टीम विकेट की तलाश में जुटी है.
9: 00 - टीम इंडिया ने 2 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 16 रन बना लिए हैं. शिखर धवन और लोकेश राहुल क्रीज पर मौजूद हैं. श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए 143 रनों का लक्ष्य दिया है. दोनों बल्लेबाज शानदार अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं.
8: 51 - श्रीलंका ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए हैं. भारतीय टीम को जीत के लिए 143 रनों का टारगेट मिला है. भारत ने एक ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 8 रन बना लिए हैं. धवन और राहुल क्रीज पर.
8: 41 - भारत को जीत के लिए मिला 143 रनों का टारगेट - श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 142 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम को जीत के लिए 143 रनों का टारगेट मिला है. जसप्रीत बुमराह की आखिरी तीन गेंदों पर वानिन्दु हसरंगा ने तीन चौके जड़े. भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने 3, कुलदीप यादव और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट झटके. वहीं वाशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट झटका.
Innings Break!
A great field day for our bowlers as Sri Lanka lose 9 wickets with a total of 142 on the board. Scorecard ????https://t.co/OExOCS35VC #INDvSL pic.twitter.com/Mk1k6qNN0h — BCCI (@BCCI) January 7, 2020
8: 35 - शार्दुल ठाकुर ने एक ओवर में झटके तीन विकेट - श्रीलंका ने 19 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया की ओर से इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी देखने को मिली है. कोई भी श्रीलंकाई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया है. इंदौर में दर्शफ मैच का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं.
8: 28 - श्रीलंका ने 18 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 127 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया की ओर से इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी देखने को मिली है. कोई भी श्रीलंकाई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया है. इंदौर में दर्शफ मैच का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं.
8: 25 - श्रीलंका का छठा विकेट गिरा - जसप्रीत बुमराह ने दासुन शनाका को बोल्ड कर भारत को छठी सफलता दिलाई है. श्रीलंका ने 17 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 117 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया की ओर से इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी देखने को मिली है. कोई भी श्रीलंकाई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया है.
8: 21 - श्रीलंका ने 16 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम की ओर से अब तक शानदार गेंदबाजी देखने को मिली है. धनंजया डी सिल्वा और दासुन शनाका इस समय क्रीज पर मौजूद हैं. वहीं टीम इंडिया की घातक गेंदबाजी जारी है.
8: 18 - श्रीलंका का पांचवां विकेट गिरा - नवदीप सैनी ने भानुका राजपक्षे को महज 9 रनों पर आउट कर पवेलियन वापसे भेजा. श्रीलंका ने 15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम की ओर से अब तक शानदार बॉलिंग देखने को मिली है.
Kuldeep picks up his 2nd wicket. Kusal Perera departs.
Sri Lanka 102/4 after 14 overs.#INDvSL pic.twitter.com/iofbwZJk8m — BCCI (@BCCI) January 7, 2020
8: 10 - श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा - कुलदीप यादव ने कुसल परेरा को 34 रनों पर आउट कर पवेलियन वापस भेजा. कुलदीप की ये दूसरी सफलता है. इससे पहले उन्होंने ओशादा फर्नांडो को आउट किया था. श्रीलंका ने 14 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए हैं.
8: 05 - श्रीलंका ने 13 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए हैं. इस समय कुसल परेरा 26 गेंदों पर 28 रन और भानुका राजपक्षे 06 गेंदों पर 05 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.
8: 00 - श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा- कुलदीप यादव ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई है. ओशादा फर्नांडो 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे. श्रीलंका ने 12 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए हैं. इस समय कुसल परेरा 24 गेंदों पर 26 रन और भानुका राजपक्षे 02 गेंदों पर 00 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.
7: 56 - श्रीलंका ने 11 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं. इस समय कुसल परेरा 21 गेंदों पर 18 रन और ओशादा फर्नांडो 8 गेंदों पर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों श्रीलंकाई खिलाड़ी संभलकर खेल रहे हैं. दोनों टीमों के बीच अब तक कड़ा मुकाबला देखने को मिला है. इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में दर्शक भी मैच का जमकर आनंद ले रहे हैं.
7: 53 - श्रीलंका ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं. इस समय कुसल परेरा और ओशादा फर्नांडो मौजूद हैं. दोनों श्रीलंकाई खिलाड़ी संभलकर खेल रहे हैं. दोनों टीमों के बीच अब तक कड़ा मुकाबला देखने को मिला है. इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में दर्शक भी मैच का जमकर आनंद ले रहे हैं.
Bull's eye ????
Saini picks up his first for the night. Sri Lanka 64/2 after 9 overs. Live - https://t.co/OExOCRLv44 #INDvSL pic.twitter.com/DyZQrODksH — BCCI (@BCCI) January 7, 2020
7: 50 - श्रीलंका ने 9 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम ने श्रीलंका को लगातार दो झटके देकर मैच में वापसी कर ली है. इस समय क्रीज पर कुसल परेरा और ओशादा फर्नांडो मौजूद हैं. दोनों खिलाड़ी संभलकर खेल रहे हैं. वहीं टीम इंडिया विकेट एक ओर विकेट की तलाश में जुटी है.
7: 45 - श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा- नवदीप सैनी ने गुणाथिलाका को बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई. दानुष्का गुणाथिलाका 21 गेदों पर 20 रन बनाकर आउट हुए. श्रीलंका ने आठ ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 56 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम ने श्रीलंका को लगातार दो झटके देकर मैच में वापसी कर ली है. वहीं श्रीलंकाई टीम फिलहाल मुश्किलों में फंसी नजर आ रही है.
7: 40- श्रीलंका ने 7 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 53 रन बना लिए हैं. दानुष्का गुणाथिलाका 19 गेंदों पर 20 रन और कुसल परेरा 7 गेंदों पर 6 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. इस समय टीम इंडिया विकेट की तलाश कर रही है.
7: 37 - श्रीलंका ने 6 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 48 रन बना लिए हैं. वाशिंगटन सुंदर ने अविष्का फर्नांडो को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. दानुष्का गुणाथिलाका 16 गेंदों पर 18 रन और कुसल परेरा 4 गेंदों पर 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने छठा ओवर डाला. श्रीलंका की टीम अच्छे स्कोर की तरफ बढ़ रही है.
7: 31 - श्रीलंका का पहला विकेट गिरा-वाशिंगटन सुंदर ने भारत को दिलाई पहली सफलता, उन्होंने अविष्का फर्नांडो को नवदीप सैनी के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन वापस भेजा. अविष्का फर्नांडो 16 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने पांच चौके लगाए. श्रीलंका ने 5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए हैं.
7: 24 - श्रीलंका का स्कोर 4 ओवर के बाद बिना किसी विकेट के नुकसान के 31 रन हो गया है. भारतीय टीम इस समय विकेट की तलाश कर रही है. श्रीलंका के दोनों बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो और दानुष्का गुणाथिलाका शानदार अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. भारत की ओर से चौथा ओवर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने फेंका.
Avishka Fernando departs after helping Sri Lanka to a good start! #INDvSL pic.twitter.com/6ZTcoTEXsm
— ICC (@ICC) January 7, 2020
7: 20 - श्रीलंका के दोनों बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो और दानुष्का गुणाथिलाका संभल कर खेल रहे हैं. टीम इंडिया की ओर से तीसरा ओवर नवदीप सैनी ने किया. श्रीलंका का स्कोर 3 ओवर के बाद बिना किसी विकेट के नुकसान के 22/0 है. भारतीय टीम इस समय विकेट की तलाश कर रही है. दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है.
7: 12 - श्रीलंका की टीम की शुरुआत अच्छी रही है. श्रीलंका के दोनों ओपनर बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो और दानुष्का गुणाथिलाका संभल कर खेल रहे हैं. भारत की ओर से दूसरा ओवर शार्दुल ठाकुर ने किया. श्रीलंका का स्कोर 2 ओवर के बाद बिना किसी विकेट के नुकसान के 12/0 है.
7: 05 - टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंका की टीम की ओर से बल्लेबाजी की शुरुआत अविष्का फर्नांडो और दानुष्का गुणाथिलाका कर रहे हैं. वहीं भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत जसप्रीत बुमराह ने की. 1 ओवर के बाद बिना किसी विकेट के नुकसान के श्रीलंका का स्कोर 7/0 है.
6: 51 - भारत बनाम श्रीलंका दूसरे टी-20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार (Hotstar) पर उपलब्ध होगी. टी 20 मुकाबले का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. दोनों टीमें इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले को जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेंगी.
6: 46 - Sri Lanka Playing XI - श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: दानुष्का गुणाथिलाका, अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा (विकेटकीपर), ओशादा फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका, धनंजया डी सिल्वा, इसुरु उडाना, वानिन्दु हसरंगा, लाहिरु कुमारा, लसिथ मलिंगा (कप्तान) 6: 42 - India Playing XI -भारत प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह. 6:35 - इंदौर टी-20 मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. मुकाबला सात बजे शुरू होगा.Unchanged Playing XIs for the two teams for the 2nd T20I.#INDvSL pic.twitter.com/CjGQs1KFOW
— BCCI (@BCCI) January 7, 2020
2nd T20I. India win the toss and elect to field https://t.co/OExOCRLv44 #IndvSL @Paytm
— BCCI (@BCCI) January 7, 2020
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और सलामी बल्लेबाज बल्लेबाज शिखर धवन पर सबकी निगाहें टिकी होंगी. दोनों खिलाड़ी चोट के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं.
भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच इंदौर में खेला जाने वाला दूसरा टी-20 मैच काफी अहम है. जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी वह कम से कम सीरीज नहीं हारेगी. ऐसे में दोनों टीमें होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी.
भारत और श्रीलंका के बीच अब तक खेली गई 6 सीरीज में, भारत ने 5 जीती हैं, जबकि श्रीलंका एक ड्रॉ कराने में कामयाब रहा था. भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए अब तक 17 टी-20 मुकाबलों में से टीम इंडिया 11 जीतने में कामयाब रही है. दूसरे टी-20 मुकाबले में जसप्रीत बुमराह और शिखर धवन पर सबकी नजरें टिकी होंगी, क्योंकि दोनों चोट के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं. भारत और श्रीलंका दूसरे टी-20 मुकाबले में जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी, तो चलिए जानते हैं क्या हो सकती है भारत श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन.
ये हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह.
ये हो सकती है श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन लसिथ मलिंगा (कप्तान), दानुष्का गुणाथिलाका, अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा (विकेटकीपर), ओशादा फर्नांडो, इसुरु उडाना, वानिन्दु हसरंगा, लाहिरु कुमारा, भानुका राजपक्षे, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका.
ये भी पढ़ें:
Ind Vs SL: होल्कर स्टेडियम में पुराने रिकार्ड को दोहराना चाहेगी टीम इंडिया, आज दूसरा टी-20