India vs Sri Lanka: क्या दूसरे टी20 में कोई बदलाव करेगी टीम इंडिया? जानिए कैसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
Sri Lanka vs India: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का दूसरा मैच मंगलवार रात 08:00 बजे से कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा.
India vs Sri Lanka 2nd T20: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का दूसरा मैच कल यानी मंगलवार को रात आठ बजे से कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत ने पहले टी20 में श्रीलंका को 38 रनों से हराया था. ऐसे में टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज़ अपने नाम करना चाहेगी. वहीं श्रीलंकाई टीम इस मैच को जीतकर सीरीज़ में बने रहने की कोशिश करेगी.
इंग्लैंड जाएंगे सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साफ कर दिया है कि शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ इंग्लैंड जाएंगे और विराट कोहली की अगुवाई वाली टेस्ट टीम से जुड़ेंगे. हालांकि, इससे पहले वो दोनों इस मैच में भारत को जीत दिलाना चाहेंगे. अगर भारतीय टीम इस मैच में जीत दर्ज करती है, तो सूर्य और पृथ्वी जल्द इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकते हैं. इस मैच में इन दोनों का खेलना तय माना जा रहा है.
तीन नंबर पर ही खेलेंगे संजू सैमसन
पहले टी20 में संजू सैमसन तीन नंबर पर खेले थे. उन्होंने 27 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. ऐसे में एक बार फिर सैमसन तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. हालांकि, ऐसे में ईशान किशन एक बार फिर निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करेंगे.
हार्दिक पांड्या को मिल सकता है आराम
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पहले टी20 के दौरान थोड़े दर्द में दिखे थे. हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने गेंदबाजी की थी. बल्लेबाज़ी में भी उनकी फॉर्म अच्छी नहीं जा रही है. ऐसे में कप्तान शिखर धवन और कोच राहुल द्रविड़ दूसरे टी20 में उन्हें आराम दे सकते हैं.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- पृथ्वी शॉ, शिखर धवन (कप्तान), संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, इशान किशन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार.