India vs Sri Lanka 2nd T20: मंगलवार, 27 जुलाई को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका की क्रिकेट टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार रात आठ बजे से खेला जाएगा. शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज़ अपने नाम करना चाहेगी. वहीं श्रीलंकाई टीम इस मैच को जीतकर सीरीज़ में बने रहने की कोशिश करेगी. 


भारत ने पहले टी20 में श्रीलंका को 38 रनों से हराया था. ऐसे में टीम इंडिया एक बार फिर फेवरेट के तौर पर मैदान पर उतरेगी. हालांकि, श्रीलंकाई टीम तीसरे वनडे में भारत को हराकर यह साबित कर चुकी है कि वो पलटवार करने में सक्षम है. 


एक बदलाव कर सकती है श्रीलंकाई टीम


पहले टी20 में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ एशेन बंडारा ने 19 गेंदो में सिर्फ 9 रन ही बना सके थे. और बंडारा की पारी के ही कारण दूसरे छोर पर शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे चरिथ असालंका दबाव में आ गए और 26 गेंदो में 44 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद लंकाई टीम उबर नहीं सकी और उसे 38 रनों से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में कप्तान दसुन शनाका दूसरे टी20 में एशेन बंडारा की जगह भानुका राजापक्षे को मौका दे सकते हैं. राजापक्षे ने तीसरे वनडे में 65 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी. 


कुछ जरूरी फैक्ट्स 


श्रीलंका अपनी पिछली पांच टी20 सीरीज़ गंवा चुकी है. 


2017/18 सीजन के बाद से सूर्यकुमार यादव ने 87 टी20 में 38.50 की औसत से 2772 रन बनाए हैं. इसमें 20 अर्धशतक और नाबाद 94 का उच्चतम स्कोर शामिल है. 


दोनों टीमें इस प्रकार हैं- 


श्रीलंका टीम: अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरित असालंका, अशेन बंडारा, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, इसुरु उदाना, दुष्मंथा चमीरा, अकिला धनंजय, भानुका जयरत्ने, ईशान बिनुरा फर्नांडो, रमेश मेंडिस, कसुन रजिता, लाहिरू कुमारा, असिथा फर्नांडो, लक्षन संदाकन, प्रवीण जयविक्रमा, धनंजय लक्षन, पथुम निसानका, लाहिरु उदारा, शिरन फर्नांडो. 


भारतीय टीम: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन (कप्तान), संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, मनीष पांडे, कुलदीप यादव, कृष्णप्पा गौतम , नीतीश राणा, नवदीप सैनी, रुतुराज गायकवाड़, राहुल चाहर, देवदत्त पडिक्कल, चेतन सकारिया.