नई दिल्ली: इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी 20 मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 93 रनों से मात देते हुए सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी. भारत साल का अंत इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा वहीं श्रीलंका के पास सीरीज में बने रहने के लिए इस मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा.



कप्तान रोहित शर्मा ने जीत के बाद टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं श्रीलंका ने दो बदलाव किए हैं. सादिरा समाराविक्रमा और चाटुरंगा डी सिल्वा को
विश्वा फर्नाडो और दासुन शनका की जगह टीम में शामिल किया गया है.

भारत ने अपने पिछले पांचों मैच में तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है वहीं श्रीलंका को पांचों मैच में हार मिली है.

होलकर स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग रहा है. बाउंड्री छोटी होने के कारण बड़े शॉट देखने को ज्यादा मिल सकते हैं. वहीं दूसरी पारी में ओस एक बार फिर खेल दिखा सकती है ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बड़ा स्कोर करना चाहेगी.  

टीम -
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट.

श्रीलंका : थिसारा परेरा (कप्तान), उपुल थरंगा, एंजेलो मैथ्यूज, कुशल जनिथ परेरा, दानुष्का गुणाथिलका, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), असेला गुणारत्ने, सादिरा समाराविक्रमा, चाटुरंगा डी सिल्वा, नुवान प्रदीप,दुशमंथा चामीरा.