गुवाहाटी में पहला टी20 गीली पिच के कारण रद्द होने के बाद आज इंदौर में भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा. क्रिकेट फैंस बेसब्री से इस मैच का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि मौसम को लेकर ये कहा जा रहा है कि फैंस को ये पूरा मैच देखने को मिल सकता है क्योंकि आज मौसम पूरी तरह से साफ है. तापमान की अगर बात करें तो वहां 20 से 21 डिग्री का तापमान रह सकता है. हालांकि मौसम विभाग का मानना है कि मैच के दौरान धुंध काफी ज्यादा होगी.

बता दें कि ओस से लड़ने के लिए मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने आउटफील्ड पर केमिकल डाला है. एमपीसीए के चीफ क्यूरेटर का कहना है कि ओस से लड़ने के लिए हम पिछले तीन दिनों से केमिकल का छिड़काव कर रहे हैं. क्यूरेटर का कहना है कि ग्राउंड स्टाफ पिछले तीन दिनों से पानी भी काफी दे रहा है. ऐसे में 7 बजे के बाद ये देखना होगा कि मैदान पर कितनी ओस रहती है.

पिच की अगर बात करें तो इस पिच पर काफी ज्यादा रन बन सकते हैं. पिच पर लाल मिट्टी है जिससे गेंद सीधे बल्ले पर आएगी. साल 2017 में भारत और श्रीलंका के बीच एक टी20 मैच खेला गया था. यहां भारत ने पांच विकेट खोकर 260 रन बनाए थे जहां रोहित शर्मा ने 43 गेंदों में 118 रनों की पारी खेली थी. टीम इंडिया ने श्रीलंका को इस मैच में 88 रनों से हरा दिया था.

टीमें (सम्भावित):

भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, नवदीप सैनी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर.

श्रीलंका : लसिथ मलिंगा (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, वानिंडु हसारंगा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), ओशाडा फर्नाडो, अविश्का फर्नाडो, दानुष्का गुणाथिलका, लाहिरु कुमारा, एंजेलो मैथ्यूज, कुशल मेंडिस, कुशल परेरा, भानुका राजापक्षा, कासुन राजिथा, लक्षण संदकाना, दासुन शनका, इसुरु उदाना.