भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच धर्मशाला में खेला जाएगा. इसके लिए सभी खिलाड़ी धर्मशाला पहुंच चुके हैं. इससे पहले भारत ने श्रीलंका को लखनऊ टी20 में हराया था. भारतीय खिलाड़ियों ने धर्मशाला पहुंचने से पहले खूब मस्ती की. इसका एक वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है. इसमें खिलाड़ी शाहरुख खान की फिल्म का गाना गुनगुनाते नजर आ रहे हैं. 


श्रीलंका को लखनऊ टी20 में हराने के बाद भारत शनिवार को दूसरा टी20 मैच धर्मशाला में खेलेगा. इसके लिए खिलाड़ी धर्मशाला पहुंच गए हैं. इससे पहले मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और श्रेयस अय्यर समेत कई खिलाड़ी मस्ती के मूड में नजर आए. खिलाड़ियों ने शाहरुख की फिल्म मैं हूं ना का गाना गया. इसके बाद श्रेयस कान बंद करते हुए दिखाई दिए. बीसीसीआई ने इसका वीडियो ट्वीट किया है. 






बता दें कि भारता का श्रीलंका के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है. टीम इंडिया ने श्रीलंका को अब तक 15 मैचों में हराया है. जबकि उसे 7 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. अगर भारत के घरेलू मैदानों पर प्रदर्शन को देखें तो उसने 9 मैचों में जीत हासिल की है. उसने श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ में खेले गए टी20 मैच में 62 रनों से हराया था.


यह भी पढ़िए : 8 साल पहले जोफ्रा आर्चर ने रूस के लिए कही थी एक बात, ट्वीट हो रहा वायरल, ऐसी है पूरी कहानी


भारत-श्रीलंका पिंक बॉल टेस्ट में दर्शकों की एंट्री को मिली इजाजत, इस दिन से बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे टिकट