IND vs SL: बैंगलोर टेस्ट में मैदान पर बैटिंग करने पहुंचे विराट कोहली, फैंस ने खास अंदाज में किया वेलकम
भारत और श्रीलंका के बीच बैंगलोर में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है. यह विराट कोहली के करियर का 101वां मैच है.
![IND vs SL: बैंगलोर टेस्ट में मैदान पर बैटिंग करने पहुंचे विराट कोहली, फैंस ने खास अंदाज में किया वेलकम India vs Sri Lanka 2nd Test fans welcome virat kohli in special way day night match IND vs SL: बैंगलोर टेस्ट में मैदान पर बैटिंग करने पहुंचे विराट कोहली, फैंस ने खास अंदाज में किया वेलकम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/12/564d0068616361a4e2f309de3ba11805_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच बैंगलोर में खेला जा रहा है. डे-नाइट टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान टीम इंडिया के शुरुआत दो विकेट जल्दी गिर गए. पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए यह मुकाबला खास है. वे करियर का 101वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. कोहली, रोहित के आउट होने के बाद जब मैदान पर पहुंचे तो फैंस ने उनके नाम के नारे लगाने शुरू कर दिए. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
विराट के फैंस को उनसे इस टेस्ट मैच में शतक की उम्मीद है. कोहली ने आखिरी टेस्ट शतक 2019 में लगाया था. इसके बाद वे सेंचुरी नहीं लगा सके. लिहाजा जब वे मैदान पर पहुंचे तो उत्साहित फैंस ने उनके नाम के नारे लगाने शुरू कर दिए. बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
When King Kohli enters his den..👑 #INDvSL #CricketTwitter pic.twitter.com/Q21RK7cGYp
— Sanchit Desai (@sanchitd43) March 12, 2022
A special bond with the crowd at the M Chinnaswamy Stadium 🏟️
— BCCI (@BCCI) March 12, 2022
The King 👑 in all his glory
Follow the match ▶️ https://t.co/t74OLq7xoO #TeamIndia | #INDvSL | @imVkohli | @Paytm pic.twitter.com/1zXOoimNQe
गौरतलब है कि कोहली ने आखिरी वनडे शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा था. इस मैच में उन्होंने नाबाद 114 रन बनाए थे. वहीं टेस्ट मैचों की बात करें तो उन्होंने आखिरी शतक बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में जड़ा था. नवंबर में खेले गए इस मैच में कोहली ने 136 रनों की पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़ा ऑस्ट्रेलिया का यह धाकड़ बल्लेबाज, पिछले रिकॉर्ड बेहद शानदार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)