भारत ने श्रीलंका के खिलाफ नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 610 रन बनाकर घोषित कर दी. पहली पारी के आधार पर भारत के पास 405 रनों की विशाल बढ़त है.


सलामी बल्लेबाज मुरली विजय(128) और चेतेश्वर पुजारा(143) के बाद कप्तान विराट कोहली ने रिकॉर्ड पांचवां दोहरा शतक(213) जमाया तो अंत में टीम में वापसी करने वाले रोहित शर्मा ने भी श्रीलंकाई गेंदबाजों की कमजोर गेंदबाजी का फायादा उठाते हुए चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक जमाया. डेब्यू सीरीज में दो शतक लगाने के बाद ये उनका तीसरा शतक है.


मैच के तीसरे दिन कोहली का जलवा रहा पुजारा और रहाणे के जल्द आउट होने के बाद उन्होंने रोहित के साथ 173 रनों की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 500 के पार पहुंचा दिया.


पहले सेशन में टीम को पुजारा के रूप में पहला झटका लगा. दूसरे दिन 121 के स्कोर पर नाबाद लौटने वाले पुजारा तीसरे दिन अपने खाते में 22 रनों का इजाफा करते हुए लंच से पहले लाहिरू गमागे की यॉर्कर गेंद पर बोल्ड हो गए.


पुजारा ने अपनी पारी में 362 गेंदें खेलीं और 14 चौके लगाए. उनके स्थान पर आए उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे पहले सेशन में पांच गेंद खेलने के बाद खाता भी नहीं खोल पाए. लंच के बाद उन्होंने खाता खोला लेकिन पारी को दो रन से आगे नहीं बढ़ा पाए.


रहाणे को दिलरुवान परेरा ने दिमुथ करुणारत्ने के हाथों कैच कराया. रहाणे के बाद उनके शहर मुंबई के रहने वाले वनडे टीम के उप-कप्तान रोहित ने लंबे अर्से बाद टेस्ट विकेट पर कदम रखा और अपने कप्तान का बखूबी साथ दिया.