India vs Sri Lanka Pink Ball Test: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने श्रीलंका को 238 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 2-0 से टेस्ट सीरीज अपने नाम की. इस जीत के साथ ही भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 12 प्वाइंट मिल गए. टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 303 रनों पर घोषित की थी और मेहमान टीम को 450 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 208 रनों पर ही ढेर हो गई. श्रीलंका के लिए कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने शतकीय पारी खेली. लेकिन दूसरे छोर पर किसी ने भी उनका साथ नहीं दिया.


बेकार गया दिमुथ करुणारत्ने का शतक


पहली पारी में 109 रनों पर ऑल आउट होने के बाद दूसरी पारी में श्रीलंका के बल्लेबाज़ों को टिक कर खेलने की ज़रूरत थी. लेकिन एक बार फिर वे ऐसा करने में नाकामयाब रहे. हालांकि, कप्तान दिमुथ करुणारत्ने एक छोर पर डटे रहे. उन्होंने 174 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 107 रनों की शानदार पारी खेली. टेस्ट क्रिकेट में उनका यह 14वां शतक है. उनके अलावा कुसल मेंडिस ने 60 गेंदों में 54 रन बनाए. 


भारतीय गेंदबाजों की आग उगलती गेंदबाजी के आगे श्रीलंका के आठ बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. लाहिरु थिरिमाने 00, एंजलो मैथ्यूज़ 01, धनंजय डी सिल्वा 04 और निरोशन डिकवेला 12 रन बनाकर आउट हुए. वहीं चरिथ असालंका 05, लसिथ एंबुलडेनिया 02, सुरंगा लकमल 01 और विश्वा फर्नांडो 02 रन बनाकर आउट हुए. 


मैच का लेखा-जोखा


भारत ने अपनी पहली पारी में 252 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम अपनी पहली पारी में 109 रन ही बना सकी थी. इसके बाद दूसरी पारी में भारत ने 303 रन बनाकर श्रीलंका के सामने 450 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 208 रन ही बना सकी. 


यह भी पढ़ें- 


मैदान में जाकर विराट कोहली के साथ सेल्फी लेना पड़ा भारी, मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन


IND vs SL 2nd Test: दिमुथ करुणारत्ने ने रचा इतिहास, सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ इस बड़े रिकॉर्ड को किया अपने नाम