IND vs SL 3rd ODI Live: आखिरी वनडे मुकाबले में श्रीलंका ने 3 विकेट से हासिल की जीत
IND vs SL 3rd ODI Score Live Updates: भारत और श्रीलंका के बीच आज तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जा रहा है. मैच की लाइव अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ.
LIVE
Background
IND Vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला दोपहर तीन बजे से कोलंबो के प्रेमादास स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया पहले दोनों वनडे जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना चुकी है. टीम इंडिया की नज़रें क्लीन स्वीप के साथ उन खिलाड़ियों को मौका देने की भी हैं जिन्हें पहले दोनों वनडे में प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली.
टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों ने अब तक दोनों मैचों में गेंदबाजी और बल्लेबाजी से अच्छा प्रदर्शन किया है. पहले मैच में भारत को जहां एकतरफा जीत मिली थी, वहीं दूसरे वनडे में दीपक चाहर ने बल्ले से कमाल दिखाते हुए सीरीज को इंडिया के नाम कर दिया.
टीम इंडिया के लिए हालांकि हार्दिक पांड्या और मनीष पांडे का फॉर्म चिंता का विषय हो सकता है. ये दोनों टीम के सीनियर खिलाड़ी हैं, लेकिन पहले दोनों वनडे में इनका प्रदर्शन औसत रहा है. हार्दिक पांड्या ने हालांकि दोनों वनडे मैचों में गेंदबाजी की है जो कि टीम इंडिया के लिए राहत की बात है.
तीसरे वनडे मुकाबले में संजू सैमसन को मौका मिलना तय माना जा रहा है. संजू सैमसन पहले दो वनडे चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे. लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हैं. प्लेइंग 11 में संजू सैमसन को ईशान किशन के स्थान पर शामिल किया जा सकता है.
इसके अलावा वरुण चक्रवर्ति को भी डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. ऐसी खबरें हैं कि पृथ्वी शॉ के स्थान पर देवदत्त पडिकल या फिर रितुराज गायकवाड़ में से किसी एक खिलाड़ी को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया जा सकता है.
बारिश के कारण 47-47 ओवर का हुआ था मैच
3rd ODI. It's all over! Sri Lanka by 3 wickets (DLS Method) https://t.co/zPrSzVNiQp #SLvIND
— BCCI (@BCCI) July 23, 2021
श्रीलंका ने जीता आखिरी वनडे मुकाबला
3rd ODI. It's all over! Sri Lanka won the match https://t.co/7LRDbxifam #SLvIND
— BCCI (@BCCI) July 23, 2021
श्रीलंका ने 3 विकेट से जीता मैच
राहुल चाहर अपना आखिरी ओवर करने आए हैं. उन्हें अब तक एक सफलता मिली है. इस मैच को श्रीलंका ने अपनी मुट्ठी में कर लिया है. हालांकि ओवर की चौथी गेंद पर चाहर ने करुणारत्ने को पवेलियन भेजकर श्रीलंका को 7वां झटका दिया है. हालांकि इसके बाद चाहर ने नो गेंद फेंकी जिस पर धनंजय ने चौका जड़ दिया. ओवर की आखिरी गेंद पर 1 रन लेकर श्रीलंका ने यह मुकाबला 3 विकेट से जीत लिया. श्रीलंका ने 39 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
श्रीलंका का सातवां विकेट गिरा
3rd ODI. 38.4: WICKET! C Karunaratne (3) is out, st Sanju Samson b Rahul Chahar, 220/7 https://t.co/7LRDbxifam #SLvIND
— BCCI (@BCCI) July 23, 2021
जीत से 7 रन दूर श्रीलंका
चेतन सकारिया अपना 8वां ओवर करने आए हैं. वे अपने डेब्यू मैच में अब तक दो विकेट हासिल कर चुके हैं. यह मैच श्रीलंका की झोली में जाता दिखाई दे रहा है. क्रीज पर मेंडिस और करुणारत्ने टिके हुए हैं. 38 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 219/6