IND vs SL 3rd ODI Live: आखिरी वनडे मुकाबले में श्रीलंका ने 3 विकेट से हासिल की जीत

IND vs SL 3rd ODI Score Live Updates: भारत और श्रीलंका के बीच आज तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जा रहा है. मैच की लाइव अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 23 Jul 2021 11:31 PM
बारिश के कारण 47-47 ओवर का हुआ था मैच

श्रीलंका ने जीता आखिरी वनडे मुकाबला

श्रीलंका ने 3 विकेट से जीता मैच

राहुल चाहर अपना आखिरी ओवर करने आए हैं. उन्हें अब तक एक सफलता मिली है. इस मैच को श्रीलंका ने अपनी मुट्ठी में कर लिया है. हालांकि ओवर की चौथी गेंद पर चाहर ने करुणारत्ने को पवेलियन भेजकर श्रीलंका को 7वां झटका दिया है. हालांकि इसके बाद चाहर ने नो गेंद फेंकी जिस पर धनंजय ने चौका जड़ दिया. ओवर की आखिरी गेंद पर 1 रन लेकर श्रीलंका ने यह मुकाबला 3 विकेट से जीत लिया. श्रीलंका ने 39 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

श्रीलंका का सातवां विकेट गिरा

जीत से 7 रन दूर श्रीलंका 

चेतन सकारिया अपना 8वां ओवर करने आए हैं. वे अपने डेब्यू मैच में अब तक दो विकेट हासिल कर चुके हैं. यह मैच श्रीलंका की झोली में जाता दिखाई दे रहा है. क्रीज पर मेंडिस और करुणारत्ने टिके हुए हैं. 38 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 219/6

श्रीलंका के 6 विकेट गिरे, जीत के लिए अब 9 रन चाहिए

राहुल चाहर ने अपने इस ओवर की दूसरी गेंद पर फर्नांडो को 76 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. लेकिन श्रीलंका यह मैच जीतने के काफी करीब पहुंच चुकी है. क्रीज पर रमेश मेंडिस और करुणारत्ने हैं.  37 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 217/6

जीत से 13 रन दूर है श्रीलंका

चेतन सकारिया एक बार फिर गेंदबाजी करने आए हैं. भारत के हाथ से यह मैच पूरी तरह निकल चुका है. श्रीलंका को जीत के लिए महज 13 रनों की दरकार है. उसके अभी 5 विकेट बाकी हैं. क्रीज पर फर्नांडो और रमेश मेंडिस टिके हुए हैं. 36 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 213/5

श्रीलंका को जीत के लिए 15 रनों की जरूरत

राहुल चाहर के इस ओवर की तीसरी गेंद पर रमेश मेंडिस ने चौका जड़कर टीम को लक्ष्य के और करीब पहुंचा दिया है. 35 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 211/5

श्रीलंका का स्कोर 200 के पार, जीत के लिए अब 23 रनों की जरूरत

एक बार फिर हार्दिक पांड्या अटैक पर लगाए गए हैं. पिछले ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने विकेट हासिल किया था. हालांकि श्रीलंका की टीम लक्ष्य के बेहद करीब पहुंच गई है. ऐसे में भारतीय टीम को और विकेट चटकाने की जरूरत है. फिलहाल क्रीज पर फर्नांडो और रमेश मेंडिस हैं. श्रीलंका का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है. 34 ओवर के बाद स्कोर 203/5

श्रीलंका के पांच विकेट गिरे, स्कोर 195 हुआ

असालंका के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने दासुन शनाका आए हैं. गेंदबाजी के लिए राहुल चाहर आए हैं. उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर दासुन शनाका को आउट करके अपना पहला विकेट हासिल कर लिया. श्रीलंका के अब 5 विकेट गिर चुके हैं, लेकिन वह लक्ष्य के काफी करीब पहुंच गई है. 33 ओवर के बाद स्कोर 195/5

श्रीलंका के 4 विकेट गिरे

हार्दिक ने असालंका को पवेलियन भेजा

पांड्या अपना चौथा ओवर करने आए हैं. अब तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है और वे महंगे साबित हुए हैं. उनकी दूसरी गेंद पर असालंका ने चौका लगाकर स्कोर को 185 के पार पहुंचा दिया. हालांकि ओवर की आखिरी गेंद पर चरिथ असालंका 24 रन बनाकर आउट हो गए. 32 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर हुआ 194/4

भारत के हाथ से फिसला मैच

कृष्णप्पा गौतम अपना 8वां ओवर कर रहे हैं. अब तक उन्होंने एक विकेट हासिल किया है. उनकी कोशिश है कि एक और विकेट चटकाकर भारतीय टीम को मैच में वापसी कराई जाए. ओवर की पांचवीं गेंद पर असालंका ने चौका जड़ दिया. इस तरह 31 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर हुआ 182/3

इस ओवर से मिले 4 रन

हार्दिक पांड्या एक बार फिर गेंदबाजी करने आए हैं. उन्होंने वाइड बॉल के साथ ओवर की शुरुआत की. दोनों बल्लेबाजों ने हार्दिक के ओवर से तीन रन बटोरे. कुल 4 रन टीम के खाते में जुड़े. 30 ओवर के बाद श्रीलंकाई टीम का स्कोर 175/3

170 के पार पहुंचा स्कोर

श्रीलंका के बल्लेबाज लगातार अपनी टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही वे इस पार्टनरशिप को लंबा ले जाना चाहते हैं. 29 ओवर के बाद स्कोर 171/3

श्रीलंका को जीत के लिए अब 62 रन चाहिए

नवदीप सैनी को अब तक कोई विकेट नहीं मिला है. इस ओवर में उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए केवल 2 रन दिए. फर्नांडो 64 और असालंका 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रीलंका को जीत के लिए अब 62 रनों की जरूरत है. 28 ओवर के बाद स्कोर 164/3

स्कोर 160 के पार

पिछले दो विकेट जल्दी गिरने के बाद श्रीलंका के बल्लेबाज काफी संभलकर खेल रहे हैं और टीम को लक्ष्य की तरफ ले जा रहे हैं. चेतन सकारिया अब तक भारत की तरफ से सर्वाधिक दो विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. फिलहाल दोनों बल्लेबाज सिंगल लेकर स्ट्राइक रोटेट कर रहे हैं. सकारिया ने इस ओवर में 2 नो बॉल डालीं. 27 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 162/3

चरिथ असालंका बल्लेबाजी के लिए आए

डीसिल्वा के आउट होने के बाद क्रीज पर चरिथ असालंका बल्लेबाजी करने आए हैं. भारत की तरफ से गेंदबाजी के लिए नवदीप सैनी आए हैं. इस ओवर में दोनों बल्लेबाज संभलकर खेले. 26 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 154/3

सकारिया ने चटकाया दूसरा विकेट

श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा

चेतन सकारिया ने इस ओवर में किफायती गेंदबाजी की और आखिरी गेंद पर धनंजय डीसिल्वा को 2 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजकर भारत को तीसरी सफलता दिलाई. 25 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 151/3

श्रीलंका का स्कोर 150 के करीब

राहुल चाहर भी विकेट की तलाश में हैं. हालांकि उन्हें इस ओवर में भी सफलता नहीं मिली. 24 ओवर के बाद श्रीलंका टीम का स्कोर 149/2

सकारिया को मिली पहली सफलता

श्रीलंका के दो विकेट गिरे

चेतन सकारिया के इस ओवर में भानुका राजपक्षा 65 रन बनाकर आउट हो गए.  23 ओवर के बाद स्कोर 144/2

क्रीज पर टिके दोनों बल्लेबाज

भारतीय गेंदबाज श्रीलंका के बल्लेबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. हालांकि दोनों बल्लेबाज क्रीज पर सेट हो चुके हैं और लगातार स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं. 21 ओवर के बाद स्कोर 138/1

स्कोर 130 के पार, दोनों बल्लेबाजों ने खेली अर्धशतकीय पारी

गेंदबाजी में बदलाव करते हुए चेतन सकारिया को अटैक पर लगाया गया है. इस वक्त टीम इंडिया को विकेट की सख्त जरूरत है. अगर गेंदबाज विकेट लेने में कामयाब हुए, तो भारत इस मैच में वापसी कर सकता है. फिलहाल श्रीलंका की टीम जीत की तरफ बढ़ रही है. दोनों बल्लेबाज अर्धशतक पूरा करने के बाद खुलकर खेल रहे हैं. 21 ओवर के बाद स्कोर 132/1

भानुका राजपक्षा ने भी जड़ी फिफ्टी

राहुल चाहर के इस ओवर में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने दो चौके जड़ दिए. भानुका राजपक्षा ने 43 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. इस तरह श्रीलंका का स्कोर 20 ओवर के बाद 127/1

लक्ष्य की तरफ बढ़ रही श्रीलंका की टीम

नितीश राणा अपना तीसरा ओवर करने आए हैं. श्रीलंका के बल्लेबाज टीम के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया को एक विकेट की तलाश है. राणा के इस ओवर से 6 रन आए. 19 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 117/1

दोनों बल्लेबाजों के बीच हुई बड़ी साझेदारी 

पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद अविष्का और राजपक्षा ने मजबूत साझेदारी कर मैच पर श्रीलंका की पकड़ बना दी है. फिलहाल दोनों बल्लेबाज सेट हो चुके हैं और लगातार तेजी से रन बटोर रहे हैं. राहुल चाहर के इस ओवर में राजपक्षा ने एक चौका लगाया. 18 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 111/1

अविष्का ने जड़ा अर्धशतक

अविष्का फर्नांडो ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. श्रीलंका का स्कोर 100 के पार हो गया है. मैच पर श्रीलंका ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. 17 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 104/1

स्कोर 100 के पार

गेंदबाजी में बदलाव करते हुए राहुल चाहर को अटैक पर लगाया गया है. अब तक उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की है, लेकिन कोई विकेट हासिल नहीं कर सके हैं. 16 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 101/1

100 के करीब श्रीलंका का स्कोर

नितीश राणा ने की गेंदबाजी

गेंदबाजी के लिए नितीश राणा को लगाया गया है. उन्होंने अपने पहले ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए महज 2 रन दिए. अविष्का 46 और राजपक्षा 28 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 15 ओवर के बाद श्रीलंकाई टीम का स्कोर 92/1

तेजी से रन बटोर रहे बल्लेबाज

अविष्का फर्नांडो अपने अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं. दोनों बल्लेबाजी तेजी से रन बनाकर मैच पर पकड़ बनाने की कोशिश कर रहे हैं. कृष्णप्पा गौतम के इस ओवर में 10 रन आए. 14 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 91/1

श्रीलंका की अच्छी शुरुआत, स्कोर 80 के पार

एक बार फिर हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करने आए हैं. ओवर की तीसरी गेंद पर भानुका राजपक्षा ने चौका लगाकर स्कोर को 75 के पार पहुंचा दिया. पांड्या अब तक काफी महंगे साबित हुए हैं. आखिरी गेंद पर भी बल्लेबाज ने चौका लगा दिया. 13 ओवर के बाद श्रीलंकाई टीम का स्कोर 81/1

श्रीलंका का स्कोर 70 के पार

अविष्का फर्नांडो अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. गौतम के इस ओवर में 3 रन आए. 12 ओवर के बाद श्रीलंकाई टीम का स्कोर 71/1

गेंदबाजी के लिए आए हार्दिक पांड्या 

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी के लिए लगाया गया है. उनके ओवर की पांचवीं गेंद पर राजपक्षा ने चार रन बटोरे. आखिरी गेंद पर भी बल्लेबाज ने 4 रन जड़े. पांड्या के इस ओवर में बल्लेबाजों ने 13 रन बटोरे. 11 ओवर के बाद स्कोर 68/1

50 के पार पहुंचा श्रीलंका का स्कोर

गौतम के इस ओवर में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने संभलकर बल्लेबाजी की. इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 5 रन बटोरे. 10 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 55/1

महंगे साबित हो रहे नवदीप सैनी

गेंदबाजी में बदलाव करते हुए नवदीप सैनी को अटैक पर लगाया गया है. अब तक वे महंगे साबित हुए हैं. इस ओवर में बल्लेबाजों ने 7 रन बनाए. 9 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 50/1

इस ओवर में गौतम ने किफायती गेंदबाजी की

भारत को पहली सफलता दिलाने वाले गौतम अपना दूसरा ओवर करने आए हैं. इस ओवर में उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए महज 3 रन दिए. 8 ओवर के बाद श्रीलंकाई टीम का स्कोर 43/1

चाहर के इस ओवर में 5 रन आए

राहुल चाहर ने अपने दूसरे ओवर में 5 रन दिए. 7 ओवर के बाद स्कोर 40/1

श्रीलंका का पहला विकेट गिरा

कृष्णप्पा गौतम के पहले ओवर की पहली गेंद पर चौका लगा. इसके बाद उन्होंने 5 एक्स्ट्रा रन दे दिए. हालांकि ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने भानुका को 7 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. उनका कैच चेतन सकारिया ने लपका. 6 ओवर के बाद स्कोर 35/1

कृष्णप्पा गौतम को पहला विकेट मिला

चाहर ने पहले ओवर में सिर्फ 1 रन दिया

गेंदबाजी पर राहुल चाहर को लगाया गया है. उनकी कोशिश होगी कि जल्द से जल्द विकेट हासिल करके डेब्यू मैच को यादगार बनाना चाहेंगे. उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए एक रन दिया. 5 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 25/0

श्रीलंका का स्कोर 20 के पार

चेतन सकारिया अपना डेब्यू मैच खेल रहे हैं और उनसे सभी को काफी उम्मीदें हैं. सकारिया के इस ओवर में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने 4 रन बटोरे. 4 ओवर के बाद स्कोर 24/0

श्रीलंका की पारी शुरू, 3 ओवर के बाद स्कोर 20/0

अविष्का फर्नांडो और मिनोद भानुका ने श्रीलंका की पारी शुरू की है. दोनों शुरूआत से ही तेज बल्लेबाजी कर रहे हैं. 3 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 20/0

225 रन पर ऑल आउट हुई भारतीय टीम

नवदीप सैनी के आउट होने के साथ ही टीम इंडिया 225 रनों पर ऑल आउट हो गई है. बारिश होने की वजह से मैच को 47 ओवर का कर दिया गया था, लेकिन भारतीय टीम 43.1 ओवर ही खेल सकी. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 49 रन पृथ्वी शॉ ने बनाए. डेब्यू मैच में संजू सैमसन ने 46 रन बनाए. उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 40 रनों का योगदान दिया. नितीश राणा अपने डेब्यू मैच में केवल 7 रन ही बना सके. 

भारत के 9 विकेट गिरे

43वें ओवर की पांचवीं गेंद पर राहुल चाहर 13 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गए. बल्लेबाजी करने अब चेतन सकारिया आए हैं. 43 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 225/9

इस ओवर में मिला महज 1 रन

इस ओवर में नवदीप सैनी और राहुल चाहर केवल 1 रन ही जुटा पाए. हालांकि दोनों ने फिलहाल भारतीय पारी को संभाल लिया है. 42 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 222/8

भारत का स्कोर 220 के पार

करुणारत्ने के इस ओवर की पहली गेंद पर नवदीप सैनी ने 2 रन बटोरे. सैनी और चाहर काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. 41 ओवर के बाद भारत का स्कोर 221/8

श्रीलंका ने गेंदबाजी में किया बदलाव

श्रीलंकाई टीम ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए चमीरा को एक बार फिर से अटैक पर लगाया है. श्रीलंका कोशिश कर रही है कि जल्द से जल्द भारतीय टीम को ऑल आउट कर मैच पर पकड़ बनाई जा सके. चाहर 12 और सैनी 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 40 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 218/8

राहुल चाहर और नवदीप सैनी ने संभाली पारी

इस वक्त सभी की नजरें राहुल चाहर और नवदीप सैनी पर टिकी हुई हैं. खास बात यह है कि दोनों ही खिलाड़ी अपना डेब्यू मैच खेल रहे हैं. ऐसे में वे बल्ले और गेंद दोनों से अपना योगदान देने की कोशिश करेंगे. 39 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 212/8

38 ओवर के बाद स्कोर 209/8

जयविक्रमा अपना आखिरी ओवर करने आए हैं. उन्होंने इस मैच में टीम इंडिया के लिए हालात काफी मुश्किल कर दिए हैं. वे अब तक 3 विकेट चटका चुके हैं. 38 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 209/8

राहुल चाहर और सैनी संभलकर खेल रहे

भारतीय टीम के शुरुआती बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी लेकिन मध्यक्रम के कुछ बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए. यही कारण है कि टीम इंडिया मुसीबत में फंस गई है. 37 ओवर के बाद भारत का स्कोर 206/8

200 के पार हुआ स्कोर, लेकिन 8 विकेट गंवाए

श्रीलंका के गेंदबाज प्रवीण जयविक्रमा अब तक तीन विकेट हासिल कर चुके हैं. एक बार फिर टीम को आखिरी बल्लेबाजों से रनों की उम्मीद है. 36 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 202/8

200 के करीब स्कोर

राहुल चाहर और नवदीप सैनी क्रीज पर हैं और टीम का स्कोर आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि भारतीय पारी लड़खड़ा चुकी है. 35 ओवर के बाद स्कोर 199/8

नीतीश राणा और कृष्णप्पा गौतम भी हुए आउट

अपना डेब्यू मैच खेल रहे नीतीश राणा और कृष्णप्पा गौतम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. राणा 7 और गौतम 2 रन बनाकर आउट हो गए. फिलहाल टीम इंडिया मुश्किल में फंस गई है. क्रीज पर राहुल चाहर और नवदीप सैनी हैं. 34 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 198/8

सूर्यकुमार यादव भी हुए आउट

भारत के 6 विकेट गिरे

भारत का स्कोर 200 के करीब पहुंच गया है. फिलहाल नितीश राणा और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर टिके हुए हैं. यादव 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस ओवर की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव 40 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. 31 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 190/6

इस ओवर में शनाका ने की किफायती गेंदबाजी 

एक बार फिर दासुन शनाका गेंदबाजी के लिए आए हैं. दोनों बल्लेबाज संभलकर खेल रहे हैं और साझेदारी करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि टीम को मुश्किल से निकाला जा सके. शनाका ने इस ओवर में केवल 3 रन दिए. 30 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 187/5

भारत के 5 बल्लेबाज पवेलियन लौटे

श्रीलंका के गेंदबाज जयविक्रमा ने अपने ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या को 19 रनों के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. जयविक्रमा अब तक तीन बल्लेबाजों को आउट कर चुके हैं. क्रीज पर नए बल्लेबाज नितीश राणा आए हैं. 29 ओवर के बाद भारत का स्कोर 184/5

टीम इंडिया के 5 विकेट गिरे, हार्दिक 19 रन बनाकर आउट

अर्धशतक की ओर बढ़ रहे सूर्यकुमार यादव

दासुन शनाका ने इस ओवर में किफायती गेंदबाजी की. सूर्यकुमार यादव अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे हैं. इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने तीन रन बटोरे. 28 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 179/4

170 के पार पहुंचा स्कोर

जयविक्रमा अपना सातवां ओवर करने आए हैं. दूसरी बॉल पर हार्दिक ने चौका लगाकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. 27 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 176/4

क्रीज पर आए हार्दिक पांड्या 

मनीष पांडे के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए हैं. दूसरे छोर पर सूर्यकुमार यादव 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. 26 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 168/4

मनीष पांडे हुए आउट

बरसात रुकने के बाद एक बार फिर मुकाबला शुरू

बरसात रुकने के बाद एक बार फिर मुकाबला शुरू हो गया है. अब ये मैच 47 ओवर का ही होगा. इस वक्त टीम इंडिया का स्कोर 24 ओवर में 157 रन है. टीम इंडिया के तीन विकेट गिर गए हैं. 

बीसीसीआई ने ट्वीट के जरिए दी जानकारी

शाम 6:30 बजे शुरू होगा मैच

बारिश के कारण रुका मैच शाम 6:30 बजे से शुरू हो जाएगा. अब दोनों टीमें 47-47 ओवर खेलेंगी. बारिश के कारण बाधित होने के बाद यह फैसला लिया गया है. 


 

लगातार हो रही बारिश

बारिश के कारण रोकना पड़ा मैच

मैच के बीच में बारिश होने लगी है और इस वजह से मैच को रोकने का फैसला अंपायर्स ने लिया है. फिलहाल टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने 23 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव 22 रन और मनीष पांडे 10 रन बनाकर नाबाद हैं.

एलबीडब्ल्यू रिव्यू में सूर्यकुमार यादव नॉटआउट

सूर्यकुमार यादव को जयविक्रमा के इस ओवर की पहली गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया गया, लेकिन उन्होंने रिव्यू लिया. इसमें थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया. 23 ओवर के बाद भारत का स्कोर 147/3

सूर्यकुमार यादव ने इस ओवर में जड़े दो चौके 

दोनों बल्लेबाजों ने रनों की रफ्तार बढ़ा दी है. सूर्यकुमार यादव ने शनाका के इस ओवर में दो चौके जड़कर स्कोर को 140 के पार पहुंचा दिया है. मनीष पांडे 10 और सूर्यकुमार 17 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. 22 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 142/3

इस ओवर से बटोरे 5 रन

मनीष पांडे और सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों ने इस ओवर में 5 रन बटोरे. 21 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 132/3

सूर्यकुमार यादव ने जड़ा चौका 

शनाका अपना तीसरा ओवर करने आए हैं. अब तक उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक विकेट हासिल किया है. ओवर की तीसरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने चौका लगा दिया. अब दोनों बल्लेबाजों को बड़ी साझेदारी करने की जरूरत है. 20 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 127/3

भारत का तीसरा विकेट गिरा 

जयविक्रमा अपना तीसरा ओवर करने आए हैं. सैमसन 46 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गए. क्रीज पर नए बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आए हैं.  शॉ और सैमसन का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर दोनों नए बल्लेबाज हैं. 19 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 120/3

सैमसन 46 रन बनाकर आउट

मनीष पांडे से बड़ी पारी की उम्मीद

अब तक मनीष पांडे श्रीलंका के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. पहले मैच में वे 26 और दूसरे मैच में 37 रन ही बना सके थे. ऐसे में अब सभी की नजरें उन पर टिकी हैं.  18 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 114/2

अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे सैमसन

संजू सैमसन अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. वे 41 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. दूसरे छोर पर मनीष पांडे हैं. 17 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 110/2

भारत का दूसरा विकेट गिरा

टीम इंडिया के ओपनर पृथ्वी शॉ ने इस मैच में तूफानी बल्लेबाजी की, लेकिन वे 49 रनों के निजी स्कोर पर दासुन शनाका की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. इस तरह भारत का दूसरा विकेट गिर गया है. शनाका ने अपने पहले ही ओवर में सफलता प्राप्त कर ली. क्रीज पर नए बल्लेबाज मनीष पांडे आए हैं. शनाका ने इस ओवर में सिर्फ 1 रन दिया. 16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 102/2

भारत का दूसरा विकेट गिरा

भारत का स्कोर 100 के पार

पृथ्वी शॉ अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. जयविक्रमा के इस ओवर में पृथ्वी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए तीन चौके लगाए. अब वे 49 रनों के स्कोर पर पहुंच गए हैं और भारत का स्कोर 100 के पार हो गया है. 15 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 101/1

100 के करीब भारत का स्कोर

पृथ्वी और सैमसन के भारत के स्कोर को 100 के करीब पहुंचा दिया है. दोनों बल्लेबाज शानदार खेल रहे हैं और टीम के स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं. 14 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 87/1

सैमसन ने फिर जड़ा चौका 

श्रीलंका ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए जयविक्रमा को अटैक पर लगाया है. इस ओवर की तीसरी गेंद पर संजू सैमसन ने चौका लगाकर स्कोर को 80 के पार पहुंचा दिया. इस ओवर से दोनों बल्लेबाजों ने 7 रन बटोरे.  13 ओवर के बाद स्कोर 83/1

दोनों बल्लेबाजों के बीच हो रही साझेदारी

सैमसन और पृथ्वी शॉ के बीच अच्छी साझेदार चल रही है. दोनों बल्लेबाज संभलकर खेल रहे हैं और मौका मिलने पर बड़े शॉट लगा रहे हैं. वे सिंगल और डबल लेकर भी स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं. पृथ्वी 33 और सैमसन 24 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. इस ओवरर से 5 रन मिले. 12 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 76/1

इस ओवर से आए पांच रन

करुणारत्ने अपना चौथा ओवर करने आए हैं. उनके सामने बल्लेबाजों को रोकने की चुनौती है. इस ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने एक चौका बटोरा. 11 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 71/1

संजू ने लगाया छक्का

संजू सैमसन धीरे-धीरे रनों की रफ्तार बढ़ा रहे हैं. उन्होंने धनंजया के ओवर की चौथी गेंद पर लंबा छक्का जड़ दिया. इस ओवर में बल्लेबाजों ने 66 रन बटोरे. 10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 66/1

सैमसन ने जड़ा पहला चौका

करुणारत्ने के इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने काफी संभलकर बल्लेबाजी की. पृथ्वी और सैमसन की कोशिश है कि फिलहाल स्ट्राइक रोटेट होती रहे. ओवर की पांचवीं गेंद पर सैमसन ने शानदार चौका लगाया. इस तरह 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 59/1

इस ओवर से आए केवल 2 रन

अकीला धनंजया अपना दूसरा ओवर कर रहे हैं. इस ओवर में बल्लेबाज केवल 2 रन ही बटोर सके. इस वक्त पृथ्वी शॉ 27 और सैमसन 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. 8 ओवर के बाद टीम का स्कोर 54/1

टीम का स्कोर 50 के पार

पृथ्वी शॉ ने अपने शानदार अंदाज में चमीरा के ओवर की पहली गेंद को सीमा रेखा के पार 4 रनों के लिए पहुंचा दिया. इसके बाद एक बार फिर पृथ्वी ने चौका जड़कर भारत के स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया. 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 52/1

टीम को बड़ी साझेदारी की जरूरत

दोनों बल्लेबाजों के सामने इस साझेदारी को आगे बढ़ाने की चुनौती है. अगर बल्लेबाज इसमें सफल हुए, तो टीम मजबूत स्थिति में पहुंच सकती है. फिलहाल पृथ्वी शॉ 18 रन और संजू सैमसन 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. करुणारत्ने ने इस ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए महज 4 रन दिए. 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 44/1

संभलकर खेल रहे दोनों बल्लेबाज

पहला विकेट हासिल करने के बाद चमीरा ने अपना तीसरा ओवर किया. इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 5 रन बटोरे. 5 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 40/1

डेब्यू मैच खेल रहे संजू सैमसन

संजू सैमसन टीम इंडिया के लिए अपना पहला वनडे मैच खेल रहे हैं. ऐसे में उनसे सभी को काफी उम्मीदें हैं. श्रीलंका ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए चामिका करुणारत्ने को गेंदबाजी पर लगाया है. पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद बल्लेबाज काफी संभलकर खेल रहे हैं. हालांकि पांचवीं गेंद पर पृथ्वी ने चौका लगाया. 4 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 35/1

भारत का पहला विकेट गिरा

कप्तान शिखर धवन 13 रनों के निजी स्कोर पर दुश्मांता चमीरा की गेंद पर कैच आउट हो गए. भारत को जल्द ही पहला झटका लग गया है. क्रीज पर नए बल्लेबाज संजू सैमसन आए हैं. दूसरे छोर पर शॉ टिके हुए हैं. 3 ओवर के बाद भारत की स्कोर 29/1

शिखर धवन 13 रन बनाकर आउट

शिखर ने लगाए लगातार तीन चौके

अकीला धनंजय के पहले ओवर में शिखर धवन ने लगातार तीन चौके लगाए. दोनों बल्लेबाजों ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई है. 2 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 23/0

क्रीज पर उतरे शिखर धवन और पृथ्वी शॉ

भारतीय टीम की तरफ से कप्तान शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ओपनिंग कर रहे हैं. श्रीलंका की तरफ से पहला ओवर दुश्मांता चमीरा कर रहे हैं. इस ओवर में 5 एक्स्ट्रा रन आए. शिखर और पृथ्वी ने इस ओवर में अपना खाता खोल लिया. आखिरी गेंद पर पृथ्वी ने चौका जड़ दिया. 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 11/0

यहां देखें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

भारत ने जीता टॉस

टीम इंडिया ने तीसरे और आखिरी वनडे में पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारत की ओर से तीसरे वनडे में पांच खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया गया है. संजू, नितीश, गौतम, सकारिया और राहुल को डेब्यू कैप दिया गया है.

3 बजे शुरू होगा मैच

कोलंबो के प्रेमादास स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला दोपहर तीन बजे शुरू होगा. दोनों टीमों के कप्तान 2.30 बजे टॉस के लिए मैदान पर पहुंचेंगे. श्रीलंका भी क्लीन स्वीप से बचने के लिए अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकता है.

नमस्कार!

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे का हाल सुनाएंगे. भारत पहले ही सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर चुका है. तीसरे वनडे में भारत की कोशिश उन खिलाड़ियों को मौका देने की होगी जो कि अब तक सीरीज में अपना हाथ नहीं आजमा पाए हैं. मैच की लाइव अपडेट्स पाने के लिए आप बने रहिए हमारे साथ.

बैकग्राउंड

IND Vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला दोपहर तीन बजे से कोलंबो के प्रेमादास स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया पहले दोनों वनडे जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना चुकी है. टीम इंडिया की नज़रें क्लीन स्वीप के साथ उन खिलाड़ियों को मौका देने की भी हैं जिन्हें पहले दोनों वनडे में प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली.


टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों ने अब तक दोनों मैचों में गेंदबाजी और बल्लेबाजी से अच्छा प्रदर्शन किया है. पहले मैच में भारत को जहां एकतरफा जीत मिली थी, वहीं दूसरे वनडे में दीपक चाहर ने बल्ले से कमाल दिखाते हुए सीरीज को इंडिया के नाम कर दिया. 


टीम इंडिया के लिए हालांकि हार्दिक पांड्या और मनीष पांडे का फॉर्म चिंता का विषय हो सकता है. ये दोनों टीम के सीनियर खिलाड़ी हैं, लेकिन पहले दोनों वनडे में इनका प्रदर्शन औसत रहा है. हार्दिक पांड्या ने हालांकि दोनों वनडे मैचों में गेंदबाजी की है जो कि टीम इंडिया के लिए राहत की बात है.


तीसरे वनडे मुकाबले में संजू सैमसन को मौका मिलना तय माना जा रहा है. संजू सैमसन पहले दो वनडे चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे. लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हैं. प्लेइंग 11 में संजू सैमसन को ईशान किशन के स्थान पर शामिल किया जा सकता है.


इसके अलावा वरुण चक्रवर्ति को भी डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. ऐसी खबरें हैं कि पृथ्वी शॉ के स्थान पर देवदत्त पडिकल या फिर रितुराज गायकवाड़ में से किसी एक खिलाड़ी को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया जा सकता है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.