VIDEO: भारत की ऐतिहासिक जीत का श्रीलंकाई क्रिकेटर को मिला क्रेडिट! कोहली ने सबके सामने की तारीफ
India vs Sri Lanka: विराट कोहली और शुभमन गिल ने टीम इंडिया की जीत के बाद सपोर्ट स्टाफ की तारीफ की. उन्होंने सपोर्ट स्टाफ में शामिल पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर का भी जिक्र किया.
![VIDEO: भारत की ऐतिहासिक जीत का श्रीलंकाई क्रिकेटर को मिला क्रेडिट! कोहली ने सबके सामने की तारीफ india vs sri lanka 3rd odi virat kohli Shubman Gill credit support staff for century VIDEO: भारत की ऐतिहासिक जीत का श्रीलंकाई क्रिकेटर को मिला क्रेडिट! कोहली ने सबके सामने की तारीफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/16/5857ee9ef4d09fd40a40db56452f8bce1673845693796344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs Sri Lanka Virat Kohli Shubman Gill: भारत ने श्रीलंका को टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भी हरा दिया. भारत ने टी20 सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी. जबकि वनडे में 3-0 से ऐतिहासिक जीत हासिल की. भारत की जीत में खिलाड़ियों के साथ-साथ सपोर्ट स्टाफ की भी अहम भूमिका रही. टीम इंडिया हर मैच से पहले नेट्स में पसीना बहाती है. इस दौरान सपोर्ट स्टाफ का रोल जरूरी हो जाता है. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और शुभमन गिल ने सपोर्ट स्टाफ को खास अंदाज में शुक्रिया कहा और उन्हें अच्छे परफॉर्मेंस का क्रेडिट भी दिया.
बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें कोहली और शुभमन गिल एक-दूसरे से मैच से जुड़े पॉइंट्स पर बात करते नजर आ रहे हैं. कोहली ने शुभमन की तारीफ की. इस दौरान शुभमन ने सपोर्ट स्टाफ को अच्छे परफॉर्मेंस का क्रेडिट दिया. कोहली ने भी उनकी तारीफ की. टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर नोवान सेनेविरत्ने भी शामिल हैं. कोहली उनकी और रघु की तारीफ की.
कोहली ने टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ की तारीफ करते हुए कहा, ''मैंने रघु को लेकर काफी बार बात की है. नोवान श्रीलंका से हैं, लेकिन अब वे ज्यादा भारतीय हो गए हैं. नोवान, रघु और दया हमारी टीम का हिस्सा हैं. इन तीनों ने हमें वर्ल्ड क्लास प्रैक्टिस दी है. उन्होंने हमें नेट्स सेशन में तेज गेंदबाजों की तरह चुनौती दी. ये हमें आउट करने की कोशिश करते रहते हैं और अक्सर हमारा टेस्ट भी लेते हैं. मेरे करियर में इन लोगों की अहम भूमिका रही है.''
.@imVkohli & @ShubmanGill reflect on the efforts put behind the scenes, courtesy this trio of throwdown specialists 👏 👏
— BCCI (@BCCI) January 16, 2023
You wouldn't want to miss this sneak peek into #TeamIndia's backstage heroes 👍 👍 - By @ameyatilak
Special Feature 🎥 🔽 #INDvSLhttps://t.co/SFYQKgKkW2 pic.twitter.com/zY0g2pjJHI
यह भी पढ़ें : IND vs SL: विराट कोहली से मिलने के लिए मैदान में घुस गया फैन, देखें कैसे सूर्यकुमार यादव ने बना दिया दिन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)