IND vs SL: 15 जनवरी के दिन आग उगलता है विराट कोहली का बल्ला! हैरान करने वाले हैं आंकड़े
Virat Kohli: श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में विराट कोहली ने 110 गेंदों पर नाबाद 166 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 8 छक्के जड़े.
Virat Kohli Century: भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत के लिए ओपनर शुभमन गिल के अलावा विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली. शुभमन गिल और विराट कोहली के शतकों की बदौलत टीम इंडिया 50 ओवर में 5 विकेट पर 390 रन बनाने में कामयाबी रही. इस तरह श्रीलंका के सामने आखिरी वनडे मैच जीतने के लिए 391 रनों का विशाल लक्ष्य है.
15 जनवरी को आग उगलता है विराट कोहली का बल्ला
विराट कोहली ने 110 गेंदों पर नाबाद 166 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 8 छक्के जड़े. वहीं, विराट कोहली के वनडे करियर का यह 46वां शतक है. इस तरह वनडे इतिहास में विराट कोहली पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे फॉर्मेट में 49 शतक दर्ज हैं. बहरहाल, यह कोई पहली बार नहीं है जब विराट कोहली ने 15 जनवरी के दिन शतक का आंकड़ा पार किया हो. दरअसल, विराट कोहली 4 बार 15 जनवरी के दिन शतक लगा चुके हैं.
15 जनवरी के दिन विराट कोहली का चौथा इंटरनेशनल शतक
विराट कोहली ने 15 जनवरी के दिन 3 वनडे मैचों के अलावा एक टेस्ट मैच में शतक का आंकड़ा पार किया है. विराट कोहली ने 15 जनवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में 102 गेंदों पर 122 रनों की पारी खेली थी. वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 15 जनवरी 2018 को टेस्ट मैच में 217 गेंदों पर 153 रन बनाए थे. इसके अलावा पूर्व भारतीय कप्तान ने 15 जनवरी 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में 112 गेंदों पर 104 रन बनाए थे. जबकि आज श्रीलंका के खिलाफ 110 गेंदों पर नाबाद 166 रन बना डाले.
ये भी पढ़ें-
इस साल सचिन तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड तोड़ देंगे विराट कोहली, World Cup 2023 में कर देंगे कारनामा