India vs Sri Lanka 3rd T20I Rajkot: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला शनिवार को राजकोट में खेला जाएगा. इससे पहले दोनों ही टीमें तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं. इससे ठीक पहले पुणे में मैच खेला गया था. इसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन मुकाबला रोमांचक रहा था. दर्शकों के लिए फायदे के बात यह है कि राजकोट में खेले जाने वाला मैच पुणे से ज्यादा रोमांचक हो सकता है.


दरअसल राजकोट में अब तक खेले गए लगभग सभी मैच हाई स्कोरिंग रहे हैं. यह हर फॉर्मेट में रहा है. लिहाजा अगर पहले बैटिंग करने वाली टीम 200 से ज्यादा का स्कोर बनाती है तो दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम भी टारगेट हासिल करने की कोशिश करेगी. ऐसे में दर्शकों के लिए यह फायदा है कि उन्हें दिलचस्प और रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. 


राजकोट में अब तक खेले गए 4 टी20 इंटरनेशनल मैचों में से दो मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं. जबकि दो मैच पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने जीते हैं. लिहाजा यहां पहले बैटिंग या पहले बॉलिंग का ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा. यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. उसने चार में से तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है.


अगर अभी तक खेले गए दो मैचों के स्टैट्स पर नजर डालें तो इसमें सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में श्रीलंका के दासुन शनाका पहले नंबर पर हैं. उन्होंने 101 रन बनाए हैं. जबकि अक्षर पटेल दूसरे नंबर पर हैं. टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी अक्षर ने 2 मैचों में 96 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने 2 मैचों में 58 रन बनाए हैं. सूर्या ने एक अर्धशतक लगाया है.


यह भी पढ़ें : IND vs SL 3rd T20 Live Streaming: श्रीलंका के खिलाफ ट्रॉफी पर होगी भारत की नजर, जानें कब-कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण