India vs Sri Lanka: अर्शदीप सिंह कर सकते हैं डेब्यू, ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
Sri Lanka vs India: भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 आज रात आठ बजे से कोंलबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह डेब्यू कर सकते हैं.
India vs Sri Lanka 3rd T20: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का तीसरा और अंतिम मुकाबला आज रात आठ बजे से कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरे टी20 में श्रीलंका की जीत के बाद यह सीरीज़ बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गई है. अब जो भी टीम आज जीत दर्ज करेगी सीरीज़ उसके नाम हो जाएगी.
इससे पहले सीरीज़ के पहले टी20 में भारत ने श्रीलंका को आठ रनों से हराया था. इसके बाद श्रीलंकाई टीम ने वापसी करते हुए दूसरे टी20 में चार विकेट से जीत दर्ज की. और अब सीरीज़ रोमांचक मोड़ पर आ गई है.
अर्शदीप सिंह कर सकते हैं डेब्यू
दूसरे टी20 से ठीक पहले भारत के स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद उनके संपर्क में आए सभी खिलाड़ियों को सीरीज़ के बाकी मैचों से बाहर कर दिया गया. इसमें पृथ्वी शॉ, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्य और दीपक चाहर शामिल थे.
इन खिलाड़ियों के सीरीज़ से बाहर होने के बाद पांच नेट्स गेंदबाजों को भारतीय टीम में शामिल किया गया. इसमें ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर और सिमरजीत सिंह का नाम शामिल है. अब माना जा रहा है कि लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह तीसरे टी20 में डेब्यू कर सकते हैं.
आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स के लिए खेले थे अर्शदीप सिंह
टी20 फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट गेंदबाज़ अर्शदीप आईपीएल 2021 में अपने हुनर का नमूना पेश कर चुके हैं. प्रेमदासा स्टेडियम की पिच पर तो वह और भी ज्यादा कारगार साबित हो सकते हैं. दरअसल, दूसरे टी20 में नवदीप सैनी चोटिल हो गए थे. और चोट लगने से पहले भी कप्तान धवन ने उनसे गेंदबाजी नहीं करवाई थी. ऐसे में आज अर्शदीप सिंह का डेब्यू तय माना जा रहा है. हालांकि, अर्शदीप की जगह ईशान पोरेल या फिर संदीप वॉरियर को भी मौका दिया जा सकता है.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, देवदत्त पडिकल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नीतीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर, चेतन सकारिया, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती.