IND vs SL 3rd T20: रिंकू-सूर्यकुमार ने गेंदबाज़ी से पलटी बाज़ी, फिर सुपर ओवर में टीम इंडिया की जीत; 3-0 से जीती सीरीज
IND vs SL 3rd T20I: यहां आपको भारत और श्रीलंका के तीसरे टी20 मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे.
भारत ने सुपर ओवर में श्रीलंका को हरा दिया. भारत को जीत के लिए 3 रन बनाने थे. टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल बल्लेबाजी करने उतरे. सूर्यकुमार यादव ने महीश तीक्ष्णा की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर जीत लिया.
श्रीलंका के बल्लेबाज सुपर ओवर में पूरे 6 गेंद भी नहीं खेल सके. पहली 3 गेंदों पर 2 रन बनाकर मेजबान श्रीलंका के दोनों बल्लेबाज पवैलियन लौट गए. इस तरह भारत को जीत के लिए 6 गेंदों पर 3 रन बनाने होंगे.
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 सुपर ओवर में पहुंच गया है. सूर्यकुमार यादव की आखिरी 6 गेंदों पर 6 रन बनाने थे, लेकिन श्रीलंका के बल्लेबाज महज 5 रन बना सके. इस तरह मैच टाई रहा. अब दोनों टीमें 6-6 गेंदें खेलेंगी. इस तरह मैच का फैसला सुपर ओवर से होगा.
भारत के लिए रिंकू सिंह ने 19वां ओवर डाला. इस ओवर में रिंकू सिंह ने 2 विकेट झटके और महज 3 रन खर्च किए. अब आखिरी ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए 6 रनों की दरकार है.
भारतीय टीम ने मैच में दमदार वापसी का नजारा पेश किया है. वाशिंगटन सुंदर ने 17वें ओवर में लगातार गेंदों पर वानेंदू हसारंगा और कप्तान चरिथ असलंका को पवैलियन का रास्ता दिखाया. अब श्रीलंका का स्कोर 17 ओवर के बाद 4 विकेट पर 117 रन है. अब श्रलींका को आखिरी 18 गेंदों पर 21 रनों की दरकार है.
भारतीय टीम को दूसरी कामयाबी मिल गई है. रवि बिश्नोई ने कुसल मेंडिस को अपना शिकार बनाया. कुसल मेंडिस ने 41 गेंदों पर 43 रन बनाए. अब श्रीलंका का स्कोर 2 विकेट पर 110 रन है. श्रीलंका को जीत के लिए 27 गेंदों पर 27 रनों की दरकार है.
श्रीलंका का स्कोर 15 ओवर के बाद 1 विकेट पर 108 रन है. अब श्रीलंका को 30 गेंदों पर 30 रनों की दरकार है. इस वक्त कुसल मेंडिस 39 गेंदों पर 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, कुसल परेरा ने 24 गेंदों पर 38 रन बनाए हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच 37 गेंदों पर 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
श्रीलंका का स्कोर 13 ओवर में 1 विकेट पर 88 रन है. इस वक्त श्रीलंका को जीत के लिए 42 गेंदों पर 50 रनों की दरकार है. वहीं, कुसल परेरा और कुसल मेंडिस क्रीज पर हैं.
भारतीय टीम को पहली कामयाबी मिल गई है. रवि बिश्नोई ने पथुम निशंका को आउट कर दिया है. पथुम निशंका ने 27 गेंदों पर 26 रन बनाए. अब श्रीलंका का स्कोर 10 ओवर में 1 विकेट पर 61 रन है.
श्रीलंका का स्कोर 6 ओवर के बाद बिना विकेट पर 35 रन है. इस वक्त पथुम निशंका 19 गेंदों पर 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, कुसल मेंडिस ने 17 गेंदों पर 12 रन बनाए हैं.
वॉशिंग्टन सुंदर ने पारी के 5वें ओवर में कुल 7 रन दिए. श्रीलंका ने 5 ओवर के बाद बिना विकेट गंवाए 31 रन बना लिए हैं. निसंका 20 रन बनाकर खेल रहे हैं और कुसल मेंडिस ने 9 रन बना लिए हैं.
मोहम्मद सिराज की स्विंग गेंदबाजी, श्रीलंकाई गेंदबाजों को चकमा दे रही है. उन्होंने चौथे ओवर में केवल 5 रन दिए. निसंका ने 16 और मेंडिस ने 7 रन बना लिए हैं. श्रीलंका को अभी 16 ओवर में जीत के लिए 114 रन बनाने हैं.
तीसरे ओवर में खलील अहमद ने 15 रन लुटाए. ओवर में कुल 3 चौके आए, जिससे श्रीलंका ने 3 ओवर में बिना विकेट गंवाए 19 रन बना लिए हैं. पथुम निसंका ने 13 गेंद में 16 और कुसल मेंडिस ने 5 गेंद में 2 रन बनाए हैं.
श्रीलंका ने 2 ओवरों में केवल 4 रन बनाए हैं. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और खलील अहमद कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं.
भारत ने श्रीलंका को 138 रनों का लक्ष्य दिया है. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 137 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए ओपनर शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 37 गेंदों पर 39 रन बनाए. इसके अलावा रियान पराग ने 18 गेंदों पर 26 रनों का योगदान दिया. जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 18 गेंदों पर 25 रन बनाए. हालांकि, इसके अलावा भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और शिवम दुबे ने निराश किया. बहरहाल, यह देखना मजेदार होगा कि श्रीलंका की टीम 138 रनों का लक्ष्य हासिल कर पाती है या नहीं...
भारत का स्कोर 19 ओवर के बाद 7 विकेट पर 129 रन है. इस वक्त वाशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई खेल रहे हैं. रवि बिश्नोई ने 8 गेंदों पर 8 रन बनाए हैं. वहीं, वाशिंगटन सुंदर 14 गेंदों पर 17 रन बनाए हैं.
भारत का स्कोर 16 ओवर के बाद 7 विकेट पर 105 रन है. भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई क्रीज पर हैं. इससे पहले शुभमन गिल और रियान पराग अच्छी पारी खेलकर पवैलियन लौटे. बहरहाल, टीम इंडिया की नजरें सम्मानजनक स्कोर पर है.
शुभमन गिल और रियान पराग ने अपने तेवर बदलने शुरू कर दिए हैं. वानेंदू हसारंगा के 14वें ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 15 रन बटोरे. अब भारत का स्कोर 15 ओवर के बाद 5 विकेट पर 96 रन है. शुभणन गिल 32 गेंदों पर 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, रियान पराग ने 14 गेंदों पर 25 रन बनाए हैं.
भारत का स्कोर 11 ओवर में 5 विकेट पर 68 रन है. इस वक्त रियान पराग और शुभमन गिल क्रीज पर हैं. शुभमन गिल ने 23 गेंदों पर 23 रन बनाए हैं. वहीं, रियान पराग ने 6 गेंदों पर 9 रन बनाए हैं. अब तक श्रीलंका के लिए महीश तीक्ष्णा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके हैं.
भारतीय टीम को चौथा झटका लग गया है. असिथा फर्नांडो ने टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव को आउट कर दिया. सूर्यकुमार यादव 9 गेंदों पर 8 रन बनाकर चलते बने. अब भारत का स्कोर 7 ओवर के बाद 4 विकेट पर 35 रन है.
भारत का स्कोर 5 ओवर के बाद 3 विकेट पर 28 रन है. इस वक्त टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल क्रीज पर हैं. वहीं, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और रिंकू सिंह पवैलियन का रुख कर चुके हैं.
भारतीय टीम का तीसरा बल्लेबाज पवैलियन लौट गया है. महीश तीक्ष्णा ने रिंकू सिंह को पवैलियन का रास्ता दिखाया. रिंकू सिंह 2 गेंदों पर 1 रन बना सके. अब भारत का स्कोर 3.1 ओवर के बाद 3 विकेट पर 14 रन है.
भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा है. यशस्वी जायसवाल के बाद संजू सैमसन पवैलियन लौट गए हैं. संजू सैमसन अपना खाता खोलने में नाकाम रहे. इस विकेटकीपर बल्लेबाज को चामिंदू विक्रमसिंघे ने आउट किया. अब भारत का स्कोर 3 ओवर के बाद 2 विकेट पर 13 रन है.
भारतीय टीम को पहला झटका लग गया है. महीश तीक्ष्णा ने यशस्वी जायसवाल को आउट किया. हालांकि, इस ओवर में यशस्वी जायसवाल ने 2 चौके जरूर जड़े, लेकिन आखिरी गेंद पर महीश तीक्ष्णा ने अपना शिकार बना लिया. अब भारत का स्कोर 2 ओवर के बाद 1 विकेट पर 11 रन है.
भारत के ओपनर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल क्रीज पर हैं. श्रीलंका के लिए पहला ओवर चामिंदू विक्रमसिंघे ने डाला. इस ओवर में 3 रन बने. इससे पहले श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं, भारतीय टीम 3 टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज और खलील अहमद
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन- पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंडु मेंडिस, चरिथ असालंका (कप्तान), चामिंडु विक्रमसिंघे, वानिंदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, महीश थीक्षाना, मथीशा पथिराना और असिथा फर्नांडो
श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असालंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. श्रीलंका ने अपनी टीम में सिर्फ एक बदलाव किया है. वहीं टीम इंडिया चार बदलाव के साथ उतरी है. हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल आज नहीं खेल रहे हैं.
बारिश के कारण भारत-श्रीलंका तीसरे टी20 मैच के टॉस में देरी हुई है. नए अपडेट अनुसार 7:40 पर टॉस होगा और उसके 20 मिनट बाद 8 बजे से मैच शुरू होगा. फिलहाल खिलाड़ी मैदान में वॉर्म-अप के लिए उतर आए हैं.
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मैच खेले जाने से पहले बारिश आ गई है. हालांकि पिच से कवर्स को हटा लिया गया है, लेकिन टॉस में देरी हो सकती है. भारत इस सीरीज में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है.
बैकग्राउंड
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -