IND vs SL 3rd T20I Weather and Pitch: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में श्रीलंका टीम ने 16 रनों से जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाज़ी का न्यौता पाने वाली श्रीलंका टीम ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 206 रनो बोर्ड पर लगाए. रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ओवर खत्म होने तक 8 विकेट गंवाकर 190 रन ही बना सकी. इस मैच में जीत दर्ज करने साथ श्रीलंका ने सीरीज़ में 1-1 से बराबरी कर ली. अब अगला मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो वाला होगा. निर्णायक मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 7 जनवरी, शनिवार को खेला जाएगा.
क्या निर्णायक मैच में बारिश निभाएगी किरदार?
तीसरे मैच में बारिश या किसी और तरह से मौसम मैच में खलल डालता नहीं दिख रहा है. weather.com के मुताबिक, मैच वाले दिन यानी 7 जनवरी को दिन में राजकोट का तापमान 32 तक डिग्री तक पहुंचेगा. वहीं रात में यह 17 डिग्री तक नीचे चला जाएगा. आसमान साफ रहेगा. दिन के समय बारिश चांस सिर्फ 2 प्रतिशत रहेगा, जबकि रात में यह घटकर 1 प्रतिशत ही रहे जाएगा. दिन में आर्द्रता 46 प्रतिशत होगी और रात में यह बढ़कर 57 प्रतिशतक पहुंच जाएगी. इसके अलावा 10-15 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इस रिपोर्ट को देख यही लग रहा है कि निर्णायक मुकाबला में मौसम किसी तरह की बाधा नहीं डालेगा.
पिच का क्या होगा, किसके लिए होगी मददगार?
राजकोट में खेले जाने वाले इस मैच में पिच बल्लेबाज़ों को लिए काफी मददगार साबित होगी. यहां कि सपाट पिच गेंदबाज़ों के लिए दिक्कत पैदा. यहां बल्लेबाज़ों को बैटिंग करने में काफी आसानी होगी. वहीं गेंदबाज़ अपनी सटीक लाइन और लेंथ के अलावा इस पिच से किसी भी तरह की कोई उम्मीद न करें. पिच पूरी तरह से बल्लेबाज़ों का स्पोर्ट करती है. सपाट पिच के साथ यहां की छोटी बाउंड्री बल्लेबाज़ों के लिए और मददगार साबित होगी. बाउंड्री की लंबाई तकरीबन 65-70 मीटर होगी. इस पिच के हिसाब से यहां एक और हाई स्कोर मैच देखने को मिल सकेगा.
ये भी पढ़ें...