India vs Sri Lanka: टीम इंडिया ने जीता एशिया कप 2023 का खिताब, फाइनल में श्रीलंका को हराया
India vs Sri Lanka Final Score Asia Cup 2023: भारत ने श्रीलंका को एशिया कप के फाइनल में हराकर 8वीं बार खिताब जीता. टीम इंडिया के लिए सिराज ने अहम भूमिका निभाई.
भारत ने श्रीलंका को एशिया कप 2023 के फाइनल में 10 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया. टीम इंडिया ने श्रीलंका को 50 रनों के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया था. इसके जवाब में महज 6.1 ओवरों में बिना किसी नुकसान के लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम इंडिया की जीत के हीरो मोहम्मद सिराज रहे. उन्होंने 7 विकेट झटके. वहीं बैटिंग शुभमन गिल और ईशान किशन ने भूमिका निभाई. गिल ने नाबाद 27 रन बनाए और ईशान ने नाबाद 23 रन बनाए.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
भारत ने 6 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 50 रन बनाए. टीम इंडिया जीत से महज 1 रन दूर है. ईशान किशन 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन गिल ने 27 रन बनाए हैं.
टीम इंडिया ने 4 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 34 रन बनाए. शुभमन गिल 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. ईशान किशन ने 14 रन बनाए हैं. भारतीय टीम जीत के करीब है.
भारत के लिए शुभमन गिल के साथ ईशान किशन ओपनिंग करने आए हैं. टीम इंडिया ने 2 ओवरों में 17 रन बनाए हैं. ईशान 9 गेंदों में 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया ने श्रीलंका को 50 रनों के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया है. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने खतरनाक गेंदबाजी की. उन्होंने 7 ओवरों में 21 रन देकर 6 विकेट लिए. सिराज ने एक मेडन ओवर भी निकाला. हार्दिक पांड्या ने 2.2 ओवरों में 3 रन देकर 3 विकेट लिए. बुमराह ने एक विकेट लिया. उन्होंने 5 ओवरों में 23 रन दिए. श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 17 रन कुसल मेंडिस ने बनाए. हेमंथा ने 13 रन बनाए.
इनिंग्स ब्रेक.
श्रीलंका ने 15 ओवरों के बाद 50 रन बनाए. टीम 8 विकेट गंवा चुकी है. हेमंथा 15 गेंदों में 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. मधुशन 1 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. कुलदीप यादव ने 1 ओवर में 1 रन दिया है.
श्रीलंका ने 14 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 49 रन बनाए. हेमंथा 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. मधुशन अभी खाता नहीं खोल सके हैं. सिराज ने 7 ओवरों में 21 रन दिए हैं. उन्होंने 6 विकेट लिए हैं. पांड्या ने 2 ओवरों में 3 रन देकर एक विकेट लिया है.
श्रीलंका का 8वां विकेट गिरा. हार्दिक पांड्या ने वेलालगे को आउट किया. वे 8 रन बनाकर आउट हुए. श्रीलंका ने 12.3 ओवरों में 40 रन बनाए हैं.
श्रीलंका ने 12 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 39 रन बनाए. हेमंथा 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. वेलालगे 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. सिराज ने 6 ओवरों में 13 रन देकर 6 विकेट लिए हैं. हार्दिक पांड्या ने एक ओवर में 2 रन दिए हैं.
श्रीलंका का 7वां विकेट गिरा. कुसल मेंडिस 17 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहम्मद सिराज ने आउट किया. श्रीलंका ने 11.2 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 33 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए सिराज ने 6 विकेट लिए. उन्होंने 5.2 ओवरों में 7 रन दिए हैं.
श्रीलंका ने 10 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 31 रन बनाए. कुसल मेंडिस ने टीम के लिए कुछ रन जोड़े हैं. वे 32 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. वेलालगे 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के लिए सिराज ने 5 ओवरों में 7 रन देकर 5 विकेट लिए हैं.
श्रीलंका ने 8 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 18 रन बनाए. मेंडिस 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. वेलालगे 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के लिए 8वां ओवर सिराज ने किया. इस ओवर में सिर्फ 1 रन दिया.
श्रीलंका ने 7 ओवरों के बाद 6 विकेट के नुकसान के साथ 17 रन बनाए. कुसल मेंडिस 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. वेलालगे 4 रनबनाकर खेल रहे हैं. भारत के लिए सिराज ने 3 ओवरों में 5 रन देकर 5 विकेट लिए हैं. बुमराह ने 4 ओवरों में 11 रन देकर एक विकेट लिया है.
भारतीय गेंदबाज फाइनल मैच में श्रीलंका पर पूरी तरह से हावी हो गए हैं. श्रीलंका ने 6 ओवरों के बाद 6 विकेट के नुकसान के साथ 13 रन बनाए हैं. मेंडिस 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. वेलालगे 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए सिराज ने 5 विकेट लिए हैं. बुमराह ने एक विकेट लिया है.
मोहम्मद सिराज ने पांचवां विकेट लिया. उन्होंने शनका को जीरो पर आउट किया. श्रीलंका ने 5.4 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 12 रन बनाए.
श्रीलंका ने 5 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 12 रन बनाए. दासुन शनका जीरो पर खेल रहे हैं. कुसल मेडिंस 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के लिए बुमराह ने 3 ओवरों में 8 रन देकर एक विकेट लिया है. सिराज ने 4 विकेट लिए हैं.
मोहम्मद सिराज ने कोलंबो में तहलका मचा दिया है. सिराज ने एक ही ओवर में चार विकेट लिए. श्रीलंका ने 4 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 12 रन बनाए. टीम का पांचवां विकेट डीसिल्वा के रूप में गिरा. वे 4 रन बनाकर आउट हुए.
श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा. असलंका जीरो पर आउट हुए. मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में तीन विकेट लिए. वे हैट्रिक के करीब हैं.
श्रीलंका का तीसरा विकेट समरविक्रमा के रूप में गिरा. वे जीरो पर आउट हुए. समरविक्रमा को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. श्रीलंका ने 3.3 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 8 रन बनाए.
भारत को दूसरा विकेट मोहम्मद सिराज ने दिलाया. उन्होंने पथुम निसंका को पवेलियन का रास्ता दिखाया. निसंका 4 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए. श्रीलंका ने 3.1 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 8 रन बनाए.
टीम इंडिया के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहला विकेट लिया. कुसल परेरा जीरो पर आउट हुए. अब कुसल मेंडिस बैटिंग के लिए पहुंचे हैं.
श्रीलंका के लिए कुसल परेरा और पथुम निसंका ओपनिंग कर करेंगे. जबकि भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह बॉलिंग अटैक की कमान संभालेंगे.
भारत और श्रीलंका के खिलाड़ी मैदान पर पहुंच चुके हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा फील्डिंग सेट कर रहे हैं. श्रीलंकाई ओपनर्स भी मैदान पर पहुंच चुके हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ट्वीट करके बताया कि मुकाबले की शुरुआत दोपहर 3.40 बजे से होगी. कोलंबो में मैदान से कवर हटाए जा चुके हैं. अब कुछ देर का इंतजार बचा है.
बारिश रुक चुकी है. कोलंबो में मैदान पर से कवर हटाए जा रहे हैं. अगर बारिश फिर से नहीं हुई तो जल्दी ही मुकाबला शुरू होगा.
कोलंबो में बारिश शुरू हो गई है. इस वजह से मैदान को कवर से ढक दिया गया है. मैच शुरू होने में देरी होगी.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हुआ है. वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है. अक्षर पटेल चोटिल हैं. भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
श्रीलंका ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. महीश थीक्षणा प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए हैं. उनकी जगह हेमन्था को मौका दिया गया है. श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेग, दुशान हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना
श्रीलंका ने भारत के खिलाफ फाइनल मैच के लिए टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम पहले फील्डिंग के लिए मैदान पर उतरेगी.
अगर कोलंबो में आज के मैच के लिए पिच की बात करें तो यह स्पिन के लिए मददगार साबित हो सकती है. पिच नई है, लेकिन इस पर हल्के क्रैक्स भी हैं. यहां स्कोर 300 रनों के पार पहुंच सकता है. यह पिच श्रीलंकाई खिलाड़ियों के लिए मददगार साबित हो सकती है.
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. यह मुकाबला सही समय पर शुरू हो सकता है. फिलहाल कोलंबो में बारिश नहीं हो रही है.
भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला फाइनल मुकाबला बारिश से प्रभावित हो सकता है. रविवार सुबह से कोलंबो का मौसम साफ है. लेकिन शाम को बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है.
वॉशिंगटन सुंदर को फाइनल मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी. सुंदर शनिवार को ही श्रीलंका पहुंचे हैं. सुंदर को अक्षर पटेल के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है. पिच पर स्पिनर्स के लिए मदद हो सकती है इसलिए सुंदर का खेलना तय माना जा रहा है.
अक्षर पटेल फाइनल मैच का हिस्सा नहीं होंगे. बांग्लादेश के खिलाफ राउंड-4 का आखिरी मैच खेलते हुए अक्षर चोटिल हो गए. अक्षर पटेल की जगह पर टीम इंडिया में वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले के अपडेट्स मुहैया करवाएंगे. मैच से जुड़ी हुई हर छोटी बड़ी अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ.
बैकग्राउंड
IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है. दोनों टीमों की नज़र खिताब नाम करने पर होगी. श्रीलंकाई टीम को मेजबान होने का फायदा मिलेगा. वहीं टीम इंडिया को फाइनल के लिए प्लेइंग 11 तय करने में समस्या का सामना करना पड़ेगा. हालांकि कोलंबो की किसी भी वक्त हो जाने बारिश दोनों टीमों का खेल भी बिगाड़ सकती है. राहत की बात है कि रविवार सुबह से कोलंबो का आसमान साफ है और बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई है.
भारत के लिए सबसे बड़ी समस्या अक्षर पटेल का चोटिल होना है. अक्षर के बाहर होने की वजह से भारत को प्लेइंग 11 में ऐसे खिलाड़ी को जगह देनी पड़ सकती है जो कि एक दिन पहले ही श्रीलंका पहुंचा है. वॉशिंगटन सुंदर के लिए फाइनल में खुद को साबित करना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा. अगर पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है तो फिर टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाजों के साथ ही मैदान में उतर सकती है.
रवींद्र जडेजा का बल्लेबाजी में परफॉर्म नहीं कर पाना भी भारत के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. इसकी वजह से भारत की बल्लेबाजी में डेप्थ की कमी नज़र आ रही है. बांग्लादेश के खिलाफ भारत को बल्लेबाजी में डेप्थ नहीं होने की वजह से हार का सामना करना पड़ा. निचले क्रम के बल्लेबाज भी उम्मीद के मुताबित नहीं खेल रहे हैं. भारत को अगर खिताब जीतना है कि इस मामले में काफी सुधार करने की जरूरत है.
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की अगुवाई में भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत नज़र आ रहा है. भारत फाइनल के लिए प्लेइंग 11 में भी बदलाव करेगा. विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव की वापसी तय मानी जा रही है.
भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रात बुमराह और मोहम्मद सिराज
भारत की प्लेइंग 11: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, सहान अराचिगे, प्रमोद मदुशन और मथीशा पथिराना
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -