IND vs SL Final Stats: एशिया कप का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. दरअसल, भारत और श्रीलंका सबसे ज्यादा बार एशिया कप फाइनल खेलने वाली टीम है. भारतीय टीम ने 7 बार एशिया कप खिताब जीता है. जबकि श्रीलंका ने 6 बार एशिया कप टाइटल अपने नाम किया है. इससे पहले भारत और श्रीलंका का सुपर-4 राउंड में आमना-सामना हुआ. इस मुकाबले में टीम इंडिया को जीत जरूर मिली, लेकिन दाशुन शनाका की टीम ने कड़ी टक्कर दी. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
भारतीय बल्लेबाज बनाम श्रीलंकाई गेंदबाज...
जब पिछली बार भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने हुई थी, उस मुकाबले में दुनिथ वेललागे ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. इस युवा गेंदबाज ने 5 भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया था. हालांकि, भारतीय बल्लेबाज श्रीलंकाई तेज गेंदबाजों के खिलाफ अच्छी लय में नजर आए थे. लेकिन स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष करते दिखे. खासकर, दुनिथ वेललागे की गेंदों पर. भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने कसून रजिथा, दुनिथ वेललागे और धनंजय डी सिल्वी के खिलाफ क्रमशः 108.69, 133.33 और 110.20 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. जबकि विराट कोहली ने कसून रजिथा, दुनिथ वेललागे और धनंजय डी सिल्वा के खिलाफ क्रमशः 165.85, 59.25 और 100.00 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने कसून रजिथा और दाशुन शनाका की गेंदों पर 100-100 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे हैं.
भारतीय गेंदबाजों का खिलाफ संघर्ष करते हैं श्रीलंकाई बल्लेबाज...
वहीं, भारतीय गेंदबाजी भी श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बनकर सामने आए. श्रीलंकाई कप्तान दाशुन शनाका ने कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल के खिलाफ क्रमशः 66.66, 141.66 और 85.71 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. कुसल मेंडिस ने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या की गेंदों पर क्रमशः 40.98, 53.33 और 85.71 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. धनंजय डी सिल्वा ने अक्षर पटेल, रवीन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह के खिलाफ क्रमशः 130.30, 3913, 80.95 और 70.00 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे हैं. श्रीलंका के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा ने जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद सिराज की गेंदों पर क्रमशः 47.61, 76.47, 85.71 और 80.00 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें-