ममता बनर्जी ने कहा- श्रीलंकाई खिलाड़ियों का मास्क पहनना हमारे लिए शर्मनाक
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को श्रीलंका के क्रिकेट खिलाड़ियों द्वारा प्रदूषण से बचने के लिए मास्क पहनने की घटना पर शर्मिंदगी जताई है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को श्रीलंका के क्रिकेट खिलाड़ियों द्वारा प्रदूषण से बचने के लिए मास्क पहनने की घटना पर शर्मिंदगी जताई है. राजधानी दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम और निर्णायक मैच जारी है.
उल्लेखनीय है कि श्रीलंका के खिलाड़ियों को दूसरे दिन रविवार को मैच के दौरान स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.
ममता ने संवाददाताओं से कहा, "यह अच्छी बात नहीं है कि मेहमान टीम के खिलाड़ी एक अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान मास्क पहन रहे हैं. हर दिन प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. इससे देश का नाम अच्छा नहीं हो रहा. मुझे लगता है कि दिल्ली में प्रदूषण को कम किया जाना चाहिए. इसके लिए दिल्ली को साथ मिलकर इस समस्या को सुलझाने के लिए बात कर फैसला लेना चाहिए."
उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली में प्रदूषण एक सबसे बड़ी समस्या है. ममता ने कहा, "मुझे काफी शर्मिदगी हुई, वरना मैं यह बात कभी नहीं कहती. यह कोई राजनीति, बल्कि एक वास्तविक मुद्दा है."
फिरोजशाह कोटला मैदान पर लंच के बाद रविवार को श्रीलंकाई खिलाड़ियों को मास्क पहने देखा गया था. अंपायरों ने इस बारे में खिलाड़ियों के साथ बात की और इस कारण 15 मिनट के लिए मैच रुका रहा. भारत ने इसके बाद अपनी पारी घोषित कर दी थी.