India vs Sri Lanka, H2H: नए साल के जश्न के बाद टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज से साल 2023 के अभियान की शुरूआत करेगी. दोनों टीमों के बीच 3 जनवरी से तीन मैचों की टी20 श्रंख्ला खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए भारत और श्रीलंका दोनों टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि टी20 फॉर्मेट में भारत और श्रीलंका दोनों में से किसका पलड़ा किसपर भारी रहा है.
टी20 फॉर्मेट में कौन किसपर भारी
भारत और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 17 मैचों में जीत दर्ज की है और 8 मैचों में श्रीलंका विजय रही है. दोनों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा है. 2022 में खेले गए एशिया कप में श्रीलंका ने भारतीय टीम को सुपर-4 में हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था. आंकड़े के हिसाब से भारतीय टीम का पलड़ा श्रीलंका पर भारी नजर आ रहा है.
हार्दिक करेंगे टी20 में कप्तानी
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या संभालते हुए नजर आएंगे. वहीं टीम के उपकप्तानी का जिम्मा सूर्यकुमार यादव संभालेंगे. हार्दिक पांड्या टीम इंडिया ने 81 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 1160 रन बनाए और 62 विकेट भी झटके हैं.
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया- हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार.
भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज शेड्यूल
भारत बनाम श्रीलंका पहला टी20 इंटरनेशनल: 3 जनवरी- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई.
भारत बनाम श्रीलंका दूसरा टी20 इंटरनेशनल: 5 जनवरी- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे.
भारत बनाम श्रीलंका तीसरा टी20 इंटरनेशनल: 7 जनवरी- सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट.
यह भी पढ़ें:
IPL 2023: इस अफ्रीकी दिग्गज को नया कप्तान बना सकती है सनराइडर्ज हैदराबाद, जल्द हो सकता है एलान