भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद तीन वनडे और तीन टी 20 मुकाबलों की सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है उनकी जगह रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे. विराट कोहली लंबे समय से आराम की मांग कर रहे थे.
 
मुंबई रणजी टीम के अनुभवी खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को वनडे टीम में कोहली की जगह चुना गया है. जबकि आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाजी सिद्धार्थ कौल को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है. लोकेश राहुल को एक बार फिर वनडे टीम से नजरअंदाज किया गया है. वहीं शार्दुल ठाकुर को बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए भी टीम का एलान साथ ही किया गया जिसमें शिखर धवन की वापसी के अलावा कोई बदलाव नहीं थे.   

श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम -  शिखर धवन, रोहित शर्मा(कप्तान), अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, महेन्द्र सिंह धोनी, केदार जाधव, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेन्द्र चहल,कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार,जस्प्रीत बुमराह और सिदधार्थ कौल.

पहला वनडे - 10 दिसंबर  धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश. दूसरा वनडे 13 दिसंबर - मोहाली, पंजाब. तीसरा वनडे 17 दिसंबर, विशाखापट्टनम.

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम - केएल राहुल, शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्ये रहाणे, विराट कोहली(कप्तान) रोहित शर्मा, आर अश्विन, रविन्द्र जडेजा, ऋद्धीमन साहा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव, विजय शंकर

तीसरा टेस्ट दिल्ली के फिरोज शाह कोटला में 2 से 6 दिसंबर तक खेले जाएंगे.