शुक्रवार को जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ इतिहास रच दिया. बुमराह भारत की तरफ से वनडे में दूसरे सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं. उन्होंने ये कारनामा श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को आउट कर किया. श्रीलंका के टॉप ऑर्डर को आउट करते ही उन्होंने जल्द ही दोनों ओपनर्स को भी झटक लिया. इसके साथ ही वो 100वां और 101वां वनडे विकेट ले चुके थे.


वनडे रैंकिग की अगर बात करें तो बुमराह फिलहाल नंबर एक वनडे गेंदबाज हैं. उन्होंने श्रीलंका की टीम को अपनी लाइन और लेंथ से तंग कर रखा था. तो वहीं बुमराह की डेथ ओवर्स की गेंदबाजी को कोई भुला नहीं सकता.


दिमुथ करुणारत्ने ने बुमराह की गेंद पर एड्ज खेला और वो गेंद सीधे एमएस धोनी के पास गई. वहीं इसके बाद कुसल परेरा भी विकेट के पीछे 18 रन पर आउट हो गए.


बता दें कि ये बुमराह का 57वां वनडे मैच है. इससे पहले मोहम्मद शमी ये कारनामा कर चुके हैं उन्होंने ये कारनामा सिर्फ 56 मैचों में किया था. बुमराह के बाद इरफान पठान 59 मैच, जहीर खान 65 मैच जैसे गेंदबाज इस लिस्ट में शामिल हैं.