India vs Sri Lanka: यहां जानें भारत के श्रीलंका दौरे का पूरा शेड्यूल और जरूरी बातें
Sri Lanka vs India 2021 Schedule: शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे पर तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज़ खेलनी है.

India vs Sri Lanka: एक तरफ जहां भारतीय टेस्ट टीम विराट कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर है. वहीं दूसरी तरफ शिखर धवन की कप्तानी में ही टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर भी है. इस टीम की अगुवाई भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन करेंगे, जबकि टीम का उप-कप्तान तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को बनाया गया है. भारत के श्रीलंका दौरे की शुरुआत 13 जुलाई को पहले वनडे के साथ होगी.
इन युवा खिलाड़ियों को मिला मौका
श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज़ और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज़ खेलनी है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस दौरे के लिए 20 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस दौरे के लिए देवदत्त पडिकल, रुतुराज गायकवाड़, नितीश राणा, के गौतम और चेतन सकारिया जैसे खिलाड़ियों को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है.
वहीं वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, दीपक चाहर, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों को भी टीम में जगह मिली है. हालांकि अनुभवी खिलाड़ियों पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा. वहीं, युवा प्लेयर्स अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ना चाहेंगे.
भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया.
भारत बनाम श्रीलंका शेड्यूल
पहला वनडे- 13 जुलाई (आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो)
दूसरा वनडे- 16 जुलाई (आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो)
तीसरा वनडे- 18 जुलाई (आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो)
वनडे सीरीज़ के सभी मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2:30 बजे खेले जाएंगे.
पहला टी20- 21 जुलाई (आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो)
दूसरा टी20- 23 जुलाई (आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो)
तीसरा टी20- 25 जुलाई (आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो)
टी20 सीरीज़ के सभी मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7:00 बजे से खेले जाएंगे.
यहां देखें भारत बनाम श्रीलंका मैच का प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग
भारत बनाम श्रीलंका मैचों का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. जबकि ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप (Sony LIV app) पर उपलब्ध होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

