India Tour of Sri Lanka 2021: यहां जानें भारत के श्रीलंका दौरे का पूरा शेड्यूल और अहम बातें
भारत के श्रीलंका दौरे की शुरुआत 18 जुलाई को पहले वनडे के साथ होगी. यह मैच कोलंबो में भारतीय समयानुसार दोपहर 03:00 बजे से खेला जाएगा.
India vs Sri Lanka: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त श्रीलंका दौरे पर है. आप सोच रहे होंगे कि हम यह क्या कह रहे हैं, क्योंकि विराट सेना तो इस वक्त इंग्लैंड में है. तो आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब भारत की दो टीमें एक समय पर अलग अलग देशों के दौरे पर हैं और एक समय पर ही दो अलग अलग देशों से इंटरनेशनल मैच खेलेंगी.
दरअसल, विराट कोहली की कप्तानी में मुख्य खिलाड़ियों के साथ एक टीम इंग्लैंड दौरे पर है, जो चार अगस्त से इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी. वहीं दूसरी तरफ भारत की एक टीम श्रीलंका दौरे पर है, जो 18 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज़ और उसके बाद इतने ही मैचों की टी20 सीरीज़ खेलेगी. इस टीम की कप्तानी शिखर धवन को सौंपी गई है.
दरअसल, यह पूरा प्लान भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली का बनाया हुआ है. गांगुली के नेतृत्व में ऐसा पहली बार हो रहा है जब भारत की दो टीमें एक साथ दो देशों के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगी.
18 जुलाई से होगी वनडे सीरीज़ की शुरुआत
बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज़ की शुरुआत 18 जुलाई से होगी. इसके बाद 20 और 23 जुलाई को दूसरा और तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा. तीनों ही मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर तीन बजे से कोलंबो में खेले जाएंगे.
इसके बाद 25 जुलाई को पहला टी20 खेला जाएगा. वहीं 27 और 29 जुलाई को दूसरा और तीसरा टी20 खेला जाएगा. टी20 सीरीज़ के सभी मैच भारतीय समय के अनुसार रात आठ बजे शुरू होंगे. ये सभी मैच कोलंबो में ही खेले जाएंगे.